Advertisement
डीएमसीएच में मरीजों को नहीं मिल रहा खून
दरभंगा : भारी संख्या में अज्ञात मरीज डीएमसीएच में भर्ती हुए तो जान जोखिम में होगा. अगर ऐसे मरीजों को खून की जरूरत पड़ी तो डीमएसीएच के क्षेत्रीय रक्त अधिकोष में खून पर्याप्त मात्र में नहीं है. इधर मुफ्त खून मांगने वालों की कतारें लगने लगी तो रक्तदाताओं की भी किल्लत हो गयी है. निजी […]
दरभंगा : भारी संख्या में अज्ञात मरीज डीएमसीएच में भर्ती हुए तो जान जोखिम में होगा. अगर ऐसे मरीजों को खून की जरूरत पड़ी तो डीमएसीएच के क्षेत्रीय रक्त अधिकोष में खून पर्याप्त मात्र में नहीं है.
इधर मुफ्त खून मांगने वालों की कतारें लगने लगी तो रक्तदाताओं की भी किल्लत हो गयी है. निजी नर्सिग होम से सरकारी अस्पतालों में हरेक दिन 8 से 12 यूनिटों की मांग होती है. इस क्षेत्र के मानक पर एकमात्र यहां पर ब्लड बैंक है.
सूचनातंत्र गुम
ब्लड बैंक में सूचनातंत्र गुम है. किसी रक्तदाताओं और ब्लड लेने वालों के लिए दूरभाष या वेबसाइट की व्यवस्था नहीं है. घर बैठे सूचना प्राप्त कर सके या रक्तदाताओं से जरूरतमंद मरीजों को खून दिया जा सके.
ब्लड ग्रुपों की संख्या 400
इस बैंक में 400 यूनिट ब्लड रखने की क्षमता है. वर्तमान में दो फ्रीज ब्लडविहीन है. तीसरे फ्रीज में 95 यूनिट ब्लड है. इसमें ए पॉजिटीव ब्लड का यहां अकाल हो गया है. इधर बी पॉजीटिव और एबी पॉजीटिव ब्लड 15 यूनिट है. जबकि ओ पॉजीटिव ब्लड की मात्र सामान्य बतायी गयी है. मालूम हो कि गत छह माह से ब्लड बैंक में ब्लड की संख्या 300 तक भी नहीं पहुंची है.
निजी नर्सिग होम में अवैध धंधा
बैंक में ब्लड की भारी किल्लत को लेकर जिले के कई निजी नर्सिग होमों में ब्लड कलेक्शन और मरीजों को ब्लड चढ़ाने का गोरखधंधा शुरू हो गया है. ऐसे अवैध जगहों पर ब्लड देने और चढ़ाने से मरीजों की जान जोखिम में है. मालूम हो कि इस प्रमंडल के एकमात्र मानक पर डीएमसीएच का ब्लड बैंक है.
तीन माह से है कमी
इस बैंक में ब्लड की कमी तीन माह से है. इन तीन माह में मुफ्त खूनों का वितरण भी खूब हुई है. इसमें अज्ञात मरीज और पैरवीकार भी शामिल हैं.
ये है वजह
करीब चार माह से रक्तदाताओं की संख्या में भारी कमी आयी है. गत जुलाई में मात्र हायाघाट में करीब डेढ़ दर्जन ब्लड यूनिट रक्तदाताओं की ओर से इकट्ठा किया गया है.
कहते हैं अस्पताल अधीक्षक
डॉ एसके मिश्र ने बताया कि मुफ्त खून देने पर पाबंदी है. उन्होंने भी माना कि रक्तदाताओं की कमी से इधर ब्लड बैंक में ब्लड की भारी किल्लत है. इसके लिए उपाय किये जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement