Advertisement
डीएमसीएच के स्टाफ दिन में भी लेते हैं खर्राटे
दरभंगा : डीएमसीएच के कई कर्मी रात में ही नहीं दिन में भी वाडरे में खर्राटे लेते हैं. कर्मियों का यह खर्राटा पीक आवर में होता है. उधर मरीज उपचार के लिए बिलबिलाते रहते हैं.इधर कर्मी खर्राटा लेते रहते हैं. इसकी चिंता वार्डो के अधिकारियों को भी नहीं है.गायनिक वार्ड के मेटरनिटी यूनिट में 12 […]
दरभंगा : डीएमसीएच के कई कर्मी रात में ही नहीं दिन में भी वाडरे में खर्राटे लेते हैं. कर्मियों का यह खर्राटा पीक आवर में होता है. उधर मरीज उपचार के लिए बिलबिलाते रहते हैं.इधर कर्मी खर्राटा लेते रहते हैं. इसकी चिंता वार्डो के अधिकारियों को भी नहीं है.गायनिक वार्ड के मेटरनिटी यूनिट में 12 अगस्त को करीब 11.33 बजे सुबह में यह वाकया देखने को मिला.
चतुर्थ वर्गीय दो महिला कर्मी उस वक्त ड्रेसिंग रूम में खर्राटा ले रही थीं. मरीज के परिजन दया शंकर ने बताया कि उनके मरीज का ऑपरेशन दो दिन पूर्व हुआ है.
डॉक्टर साहब ने मरीज को ड्रेसिंग कराने की सलाह दी है. इधर कर्मी खर्राटे ले रही है .मरीज के ऑपरेशन के स्थान पर पस आ रहा है. इस हालात में वह जाए तो जाए कहां. स्वास्थ्य प्रबंधक वहां आये लेकिन वह भी जहमत नही जुटा पाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement