डीएमसी के 19 छात्रों के निलंबन की कार्रवाई के बाद मंगलवर को पूरा परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया.
Advertisement
डीएमसी पुलिस छाबनी में तब्दील
डीएमसी के 19 छात्रों के निलंबन की कार्रवाई के बाद मंगलवर को पूरा परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात थी. किसी भी समस्या से निपटने के लिए दंगा नियंत्रण्ण वाहन को भी कपरूरीचौक पर तैनात किया गया था. बेंतो ओपी प्रभारी सुरेंद्र पासवान खुद कमान संभाले हुए थे. परिसर […]
चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात थी. किसी भी समस्या से निपटने के लिए दंगा नियंत्रण्ण वाहन को भी कपरूरीचौक पर तैनात किया गया था. बेंतो ओपी प्रभारी सुरेंद्र पासवान खुद कमान संभाले हुए थे. परिसर का माहौल शांत था. नये छात्र-छात्रएं वर्ग संचालन के बाद अपने-अपने छात्रवास में जा रहे थे.
पुलिस की तैनाती : रैगिंग और प्राचार्य आवास पर हुई तोड़फोड़ के बाद 10 अगस्त को छात्रों पर कार्रवाई हुई. उसी रात आठ बजे से परिसर में पुलिस की तैनाती शुरू हो गयी. निलंबित छात्रों की सूची आज जारी होने के बाद पूरा परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया.
कहां-कहां थी पुलिस :पुलिस दल को प्राचार्य कार्यालय के स्वागत कक्ष, कपरूरी चौक, प्राचार्य आवास, प्राचार्य के विशेष बॉडीगार्ड के रूप में तैनात किया गया था. इसके अलावा बेंता ओपी प्रभारी सुरेंद्र पासवान खुद चालक बन वाहन कॉलेज परिसर में गश्ती पर थे. दंगा नियंत्रण वाहन को कपरूरी चौक पर तैनात किया गया था.
प्राचार्य आवास : प्राचार्य आवास के परिसर में और आवास पथ के समक्ष पुलिस बल तैनात थे. इस आवास परिसर में पुलिस के रहने के लिए कमरा की मरम्मत जारी था. पुलिस सड़क से गुजरने वाले हरेक पर कड़ी निगरानी रख रहे थे.
प्राचार्य कार्यालय :प्राचार्य कार्यालय के स्वागत कक्ष में सअनि के नेतृत्व में दो दर्जन पुलिस बल खड़े थे. प्रवेश करने वाले हरेक लोगों से पूछताछ की जा रही थी. एप्रॉन में जा रहे डाक्टर बिना रोकटोक के जा रहे थे. छात्रों पर विशेष निगरानी रखी जा रही थी.
प्राचार्य चैंबर : प्राचार्य चैंबर के गेट पर अलग चार पुलिस बल मौजूद थे. चैंबर में जाने वाले हरेक के बारे में उपस्थित कर्मियों से पूछताछ के बाद ही प्राचार्य कक्ष में प्रवेश की सहमति मिल रही थी.
छात्रवास का माहौल : नये छात्रों के लिए आवंटित ईस्ट हॉस्टल्स में चहल-पहल बढ़ गयी थी. पांच दिनों से यह छात्रवास वीरान सा हो गया था. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बाद छात्र यहां जुटना शुरू कर दिया है. यहां आज करीब दो दज्रन नये छात्र आवंटित कमरों में आ गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement