Advertisement
सवा करोड़ लगा जुर्माना
गैमन करा रही बिरौल-गंडौल सड़क निर्माण विनोद कुमार गिरि दरभंगा : सहरसा से दरभंगा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क बिरौल-गंडौल का निर्माण कार्य सुस्त गति से चल रहा है. निर्माण कार्य धीमा चलने से पुल निर्माण निगम के अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया है. निगम के अधिकारियों ने सड़क बना रही कंपनी गैमेन इंडिया […]
गैमन करा रही बिरौल-गंडौल सड़क निर्माण
विनोद कुमार गिरि
दरभंगा : सहरसा से दरभंगा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क बिरौल-गंडौल का निर्माण कार्य सुस्त गति से चल रहा है. निर्माण कार्य धीमा चलने से पुल निर्माण निगम के अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया है.
निगम के अधिकारियों ने सड़क बना रही कंपनी गैमेन इंडिया पर 1.25 करोड़ रुपये का जुर्माना ठोका है. निगम के वरीय परियोजना अभियंता सूर्यकांत ने इसकी पुष्टि की. उन्होंने बताया कि निर्धारित समय पर पुल निगम सड़क निर्माण कार्य को पूरा कराना चाहती है.
समय पर काम नहीं होने पर गैमेन इंडिया का कांट्रैक्ट रद भी किया जायेगा. पुल निर्माण निगम के कड़े रूख को देख बरसात में भी गैमेन इंडिया ने सड़क निर्माण कार्य को तेज कर दिया है. गौरतलब है कि मार्च 2016 में बिरौल-गंडौल सड़क का निर्माण कार्य पूरा करने का समय निर्धारित है.
निर्माण कार्य की गति देख कर तय समय में सड़क बनना अधिकारियों को असंभव दिख रहा है. बावजूद गैमेन इंडिया काम तेज कर तय समय में सड़क निर्माण कार्य पूरा करने का दावा ठोक रही है.
सितंबर 2013 में रखी गयी थी आधारशिला
बिरौल-गंडौल सड़क की आधारशिला सितंबर 2013 में रखी गयी थी. लगभग पौने तीन सौ करोड़ रुपये से सड़क का निर्माण हो रही है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उक्त सड़क के शिलान्यास के क्रम में जनसभा में कहा था कि विधानसभा चुनाव से पहले सड़क निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा. विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही दिन शेष रह गये है. लेकिन निर्माण कार्य की गति धीमी है. अब अगर स्पीड बढ़ा भी दी जाय, तो भी सड़क निर्माण कार्य पूरा होना संभव नहीं दिख रहा है.
बिरौल से गंडौल तक बननी है 13 किलोमीटर सड़क
मालूम हो कि बिरौल से गंडौल तक 13 किलोमीटर में नयी सड़क बन रही है. गंडौल से बलुआहा (10 कि.मी.) तक नयी सड़क का निर्माण कार्य दिसंबर 2013 में पूरा हुआ था.
गंडौल से बलुआहा तक सड़क बनने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा था कि उक्त सड़क का सौ प्रतिशत लाभ लोगों को तभी मिलेगी जब बिरौल तक सड़क निर्माण कार्य पूरा हो जायेगी. कोसी और कमला नदी के बीच में आजादी के बाद पहली बार दो सड़क बनाकर सरकार ने विकास की किरणों इस पिछड़े क्षेत्र तक पहुंचाने की कोशिश की है. गंडौल से बिरौल तक सड़क निर्माण कार्य पूरा होने के बाद महज 41 किलोमीटर की दूरी तय कर सहरसा पहुंचा जा सकेगा.
मिथिलांचल और सीमांचल की दूरी सिमट जायेगी. वर्तमान में दरभंगा से सहरसा जाने में लगभग तीन सौ किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. दूसरी ओर, बिरौल से गंडौल तक सड़क निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद सहरसा से महज पांच घंटे में वाया बिरौल, समस्तीपुर होकर पटना पहुंचा जा सकता है.
अभी सहरसा से पटना जाने में दस घंटे का समय लोगों को लगता है. सहरसा से दरभंगा आने में ही चार घंटे का समय व्यतीत हो जाता है. जबकि वाया मुजफ्फरपुर होते हुए चार घंटे पटना जाने में लग जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement