Advertisement
698 लाभुकों में बंटी 14 लाख पेंशन
दरभंगा : शहर के करीब तीन दर्जन वार्डो में शिविर लगाक र 698 लाभुकों के बीच 13 लाख 99 हजार 500 रुपये वितरित किये गये. नगर आयुक्त महेंद्र कु मार की मॉनिटरिंग में निगम के राजस्व प्रभारी प्रजापति मिश्र एवं प्रधान सहायक राकेश कुमार सभी वाडरे में पेंशन वितरित करनेवाले कर्मियों को रजिस्टर के साथ […]
दरभंगा : शहर के करीब तीन दर्जन वार्डो में शिविर लगाक र 698 लाभुकों के बीच 13 लाख 99 हजार 500 रुपये वितरित किये गये. नगर आयुक्त महेंद्र कु मार की मॉनिटरिंग में निगम के राजस्व प्रभारी प्रजापति मिश्र एवं प्रधान सहायक राकेश कुमार सभी वाडरे में पेंशन वितरित करनेवाले कर्मियों को रजिस्टर के साथ राशि उपलब्ध कराकर विदा किया. शाम 6 बजे वितरण कार्य पूरा करने के बाद सभी कर्मी निगम कार्यालय में वितरण पंजी एवं राशि जमा किया.
वार्ड 6 की पार्षद कौशल्या देवी ने बताया कि कुल 54 लोगों को पेंशन मद की राशि दी गयी. उन्होंने बताया कि सितंबर 2014 से फरवरी 2015 तक की राशि का भुगतान किया गया. इस बाबत पूछे जाने पर नगर आयुक्त ने बताया कि पहले दिन 698 लाभार्थियों के बीच राशि वितरित किया गया. उन्होंने बताया कि लगातार कैं प में वितरणकार्य चलेगा.
रजिस्टर बिना 14 वार्डो में नहीं बंटी पेंशन
दरभंगा : जिला एवं अंचल प्रशासन की ओर से विभिन्न कोटि के पेंशनधारकों की सूची संबंधी रजिस्टर उपलब्ध नहीं कराने के कारण शुक्रवार को शहर के 14 वार्डो में पेंशन वितरण का काम शुरु नही हो सका.
ये वार्ड हैं 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 35, 38 एवं 39 . दिन के 10 बजे से ही इन वार्डो में पेंशन राशि वितरण के लिए प्रतिनियुक्त कर्मी अपने अपने वार्डो के रजिस्टर की प्रतीक्षा में थे. दोपहर एक बजे जब सभी कर्मी सूची के साथ अपने अपने वार्डो में राशि वितरण के लिए विदा हुए. उस वक्त भी सूची नहीं मिलने के कारण इन 14 वार्डों के कर्मीगण अपने मूल कार्य में लग गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement