Darbhanga News: दरभंगा. जिले के प्रस्वीकृत निजी विद्यालयों में आरटीइ के तहत अलाभकारी एवं कमजोर वर्ग से आने वाले चयनित 521 बच्चों का नामांकन होगा. इसके लिए जिला शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को स्कूल वाइज सूची जारी कर दी है. चनामांकन प्रक्रिया 30 अप्रैल तक निर्धारित है. बताया जाता है कि इससे पूर्व प्रथम चरण में 761 बच्चों का नामांकन कराया गया था. एसएसए डीपीओ जमाल मुस्तफा ने प्रस्वीकृत निजी विद्यालयों के निदेशक एवं एचएम को जारी पत्र में कहा है कि रेंडमाइजेशन के तहत जिन बच्चों का चयन किया गया है, उसके अभिभावक के मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से नामांकन से संबंधित सूचना भेजी जा रही है. अपने स्तर से संबंधित विद्यालय भी अनुशंसित बच्चों के अभिभावक को सूचना उपलब्ध करावें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

