Darbhanga News: बिरौल. स्थानीय व्यवहार न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में मामलों का निष्पादन आपसी समझौते के आधार पर किया गया. उद्घाटन जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश शिव कुमार, एसीजेएम प्रथम नरेश महतो, न्यायिक अधिकारी प्रियांशु राज, पप्पू कुमार पंडित, राकेश कुमार, अंकिता कुमारी, एसडीओ शशांक राज, एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बच्चे लाल झा व अधिवक्ता कैलाश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. लोक अदालत के लिए सात बेंचों का गठन किया गया था. इन बेंचों पर 419 मामलों का ऑन द स्पॉट निबटारा किया गया. इनमें 192 आपराधिक मामले, विभिन्न बैंकों से जुड़े 85 ऋण वाद तथा 142 समनीय वाद शामिल थे. सभी मामलों का निष्पादन न्यायिक अधिकारियों व पैनल अधिवक्ताओं द्वारा दोनों पक्षों की उपस्थिति में आपसी समझौते के आधार पर किया गया. इस दौरान विभिन्न बैंकों के 85 ऋणधारकों से 39 लाख 52 हजार 274 रुपये बकाया ऋण का सेटलमेंट किया गया. इसमें से 16 लाख 22 हजार 165 रुपये की वसूली सुनिश्चित हुई. प्रथम बेंच पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश शिव कुमार एवं पैनल अधिवक्ता शोभाकांत सिंह ने पंजाब नेशनल बैंक से संबंधित 14 ऋण मामलों में बैंक अधिकारियों की उपस्थिति में समझौता कराया. वहीं दूसरी बेंच पर एसीजेएम नरेश महतो व पैनल अधिवक्ता नूर अली खान ने ग्राम कचहरी, बिजली व समनीय वाद के 158 मामलों का निष्पादन किया. तीसरी बेंच पर एसडीजेएम प्रियांशु राज व पैनल अधिवक्ता कुमार रजनीश ने समनीय वाद एवं बिजली से संबंधित 35 मामलों का निबटारा किया. चौथी बेंच पर मुंशिफ राजू कुमार साहु एवं पैनल अधिवक्ता सुधीर कुमार ने एसबीआइ से जुड़े 30 मामलों का निष्पादन किया. पांचवीं बेंच पर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी पप्पू कुमार पंडित व पैनल अधिवक्ता बैजू कुमार साहु ने समनीय वाद व बिहार ग्रामीण बैंक से संबंधित 74 मामलों का निबटारा कराया. छठी बेंच पर न्यायिक अधिकारी राकेश कुमार दीपक एवं पैनल अधिवक्ता जितेंद्र कुमार सिंह ने 63 समनीय मामलों का निष्पादन किया. वहीं सातवीं बेंच पर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अंकिता कुमारी एवं पैनल अधिवक्ता शिव शंकर यादव ने समनीय वाद एवं बैंक ऑफ इंडिया से जुड़े 45 मामलों का निबटारा किया. राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन से न्यायालय पर लंबित मामलों में कमी आयी है और आमलोगों को सुलभ, त्वरित एवं सस्ता न्याय प्राप्त हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

