21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया

फोटो: 35परिचय : कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे .कमतौल/ सिंहबाड़ा. संत रामेश्वर सेन्ट्रल स्कूल,भरबारा के प्रांगण में सोमवार को नन्हे-मुन्ने बच्चों ने स्कूल के वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके उपस्थित गणमान्य लोगों का मन मोह लिया़ इस मौके पर बच्चों ने कई तरह के भाव नृत्य, डांस, लघु नाटिका प्रस्तुत […]

फोटो: 35परिचय : कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे .कमतौल/ सिंहबाड़ा. संत रामेश्वर सेन्ट्रल स्कूल,भरबारा के प्रांगण में सोमवार को नन्हे-मुन्ने बच्चों ने स्कूल के वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके उपस्थित गणमान्य लोगों का मन मोह लिया़ इस मौके पर बच्चों ने कई तरह के भाव नृत्य, डांस, लघु नाटिका प्रस्तुत किया़ ‘जय-जय भैरवि असुर भयावनी’ के धुन पर शुरू हुए भगवती वंदना से कार्यक्रम की शुा्रुआत हुई़ इसमें बच्चों ने ‘चांद मामा चांद मामा हंसुआ दा’ पर भाव नृत्य प्रस्तुत किया़ वहीं रेल, बस में सीट पर कब्जा जमाने के लिए होने वाले नखरे की मूक किन्तु जीवंत प्रस्तुति कर सबको लोटपोट होने पर विवश किया़ ‘मेरा जूता है जापानी’ और ‘कजरा मोहब्बत वाला’ गीत की सराहनीय प्रस्तुति दी़ संस्था के निदेशक निर्भय कुमार, विशिष्ट अतिथि जीवेश कुमार भी तालियां बजने से अपने आपको रोक नहीं पाये. इस अवसर पर काफी संख्या में गणमान्य अतिथि और अभिभावक मौजूद रहे़बतौर विशिष्ट अतिथि जीवेश कुमार मिश्र ने अपने उद्बोधन में संस्था के निदेशक, प्राचार्य, शिक्षकों एवं अभिभावकों का नमन करते हुए नन्हें बच्चों को धन्यवाद के पात्र बताया़ शिक्षकों से कहा की इससे आपकी प्रतिभा की झलक मिलती है़ आर्थिक युग में अर्थ बहुत कुछ मायने रखता है, परन्तु सब कुछ नहीं हो सकता़ पढाई के साथ बच्चों के चरित्र का निर्माण होना चाहिये, जो अति आवश्यक है़ इसे संवारने में कोई कसर नहीं छोड़ने का संकल्प ले़ उन्होंने कहा अभिभावक तभी सफल समझे जायेंगे. जब उनके बच्चे सफल हो जायेंगे़ संस्था के निदेशक ने आगत अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें