25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीकेबीएम पथ पर ऑटो पलटने से चार जख्मी

/रफोटो::::::::30, 31 परिचय : जख्मी शंभू पासवान, महावीर पासवान. कमतौल. डीकेबीएम एसएच-75 पर सिरहुल्ली गांव के समीप सोमवार को ऑटो दुर्घटना में चार व्यक्ति जख्मी हो गये. जख्मी की पहचान बिस्फी थाना क्षेत्र के दुधैल गांव निवासी शम्भू पासवान, महावीर पासवान एवं सिंघिया निवासी राम सूरत चौपाल, गोविन्द चौपाल के रूप में हुई़ सूचना मिलते […]

/रफोटो::::::::30, 31 परिचय : जख्मी शंभू पासवान, महावीर पासवान. कमतौल. डीकेबीएम एसएच-75 पर सिरहुल्ली गांव के समीप सोमवार को ऑटो दुर्घटना में चार व्यक्ति जख्मी हो गये. जख्मी की पहचान बिस्फी थाना क्षेत्र के दुधैल गांव निवासी शम्भू पासवान, महावीर पासवान एवं सिंघिया निवासी राम सूरत चौपाल, गोविन्द चौपाल के रूप में हुई़ सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची़ तब तक ग्रामीणों के सहयोग से जख्मियों को इलाज के लिये ले जाया गया था़ पुलिस ने ग्रामीणों से दुर्घटना के संबंध में जानकारी जुटाते हुए ऑटो को जब्त कर लिया़ बाद में ऑटो थाना ले जाया गया़ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार से ऑटो बीआर 07 पीए 4447 दरभंगा से कमतौल की ओर जा रही थी़ उसी समय एक ट्रक बगल से गुजर रहा था़ अचानक ऑटो सड़क किनारे पलट गयी़ जिसमें कई लोग जख्मी हो गये़ ऑटो में करीब आधा दर्जन लोग सवार थे़ ऑटो पलटते ही अफरातफरी के साथ चीख-पुकार मच गयी़ डर कर लोग इधर-उधर भागने लगे़ जिन्हें ज्यादा चोट लगी थी,वे वही पड़े हुए थे़ ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें स्थानीय स्तर पर इलाज के लिए भेजा गया़ सूचना पर पुलिस भी पहुंची़ सूचना मिलते ही जख्मियों के परिजन भी पहुंच इलाज में जुट गये. जानकारी के अनुसार उक्त ऑटो सिंघिया निवासी जख्मी राम सूरत चौपाल का है़ जिसे उसका जख्मी भाई गोविन्द ही चला रहा था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें