हायाघाट. एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को प्रेम जाल में फंसाया. जब इश्क परवान चढ़ा तो उसे घर से भगाया. इतना ही नहीं शादी का लालच देकर उसे अपने साथ घर भी ले गया और फिर वहां से शादी से इनकार कर उसे भगाने लगा. जब प्रेमिका इनकार करने लगी तो उसे जान से मारने की धमकी देने लगा. बेचारी क्या करती, जान बचाने के चक्कर में वह डर कर वहां से भाग निकली. जी हां, कुछ इसी प्रकार का वाकया रविवार को सामने आया. बताया जाता है कि केवटी की रहने वाली एक लड़की को समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर थाना अंतर्गत डरसूर के एक लड़के ने अपने प्रेम जाल फंसा लिया.
बताया जाता कि दोनों दरभंगा में ही पढ़ने के दौरान एक दूसरे के करीब आया. दोनों का प्यार परवान चढ़ा तो दोनों ने घर से भाग कर शादी करने की ठानी. प्रेमिका घर से भागी भी. वह अपने प्रेमी के साथ उसके घर भी चली गयी. किंतु लड़के के परिवार वालों ने दूसरे धर्म की लड़की होने के कारण अपनाने से इनकार कर दिया. लड़का भी अपने परिवार के दबाव में आ गया और लड़की को भाग जाने को कहा. लड़की जब तैयार नहीं हुई तो उसे जान से मारने की धमकी दी. फिर क्या था, जान बचाने के लिए वह वहां से भाग निकली. थाना क्षेत्र के घोषरमा गांव के चौर में वह अकेली जा रही थी. इसी बीच ग्रामीणों ने उसे देखा. उसने सारी बात लोगों को बतायी.
स्थानीय लोगों ने हायाघाट थाना को इसकी सूचना दी. सूचना पर पहंुची पुलिस ने लड़की को महिला थाना भेज दिया. महिला थाना ने लड़की को उसके पिता के हवाले कर दिया. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने की कोई सूचना नहीं है.