ePaper

कैंपस- विवि में शैक्षणिक माहौल व छात्रहित सर्वोपरि : कुलपति

24 Feb, 2015 8:04 pm
विज्ञापन
कैंपस- विवि में शैक्षणिक माहौल व छात्रहित सर्वोपरि : कुलपति

फोटो संख्या- 27परिचय-कुलपति डा. साकेत कुशवाहादरभंगा . ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का गौरवशाली इतिहास रहा है. विवि में बेहतर शैक्षणिक माहौल का निर्माण करना एवं छात्रहित को ध्यान में रखना विवि प्रशासन क ी प्राथमिकता में शामिल है. कुलपति डा. साकेत कुशवाहा ने अपने आवासीय कार्यालय में मंगलवार को प्रभात खबर से बातचीत के दौरान […]

विज्ञापन

फोटो संख्या- 27परिचय-कुलपति डा. साकेत कुशवाहादरभंगा . ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का गौरवशाली इतिहास रहा है. विवि में बेहतर शैक्षणिक माहौल का निर्माण करना एवं छात्रहित को ध्यान में रखना विवि प्रशासन क ी प्राथमिकता में शामिल है. कुलपति डा. साकेत कुशवाहा ने अपने आवासीय कार्यालय में मंगलवार को प्रभात खबर से बातचीत के दौरान यह बातें क ही. उन्होंने सीनेट की बैठक के दौरान हुई घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि छात्र संगठनों एवं छात्रों को अपने नैतिक व चारित्रिक विकास पर ध्यान देना चाहिए. जिससे सूबे के बाहर भी उनके नियोजन में उन्हें दिक्कतों का सामना न करना पड़े. छात्र संगठनों की ओर से परीक्षाफल में गड़बड़ी के सवाल पर उन्होंने कहा कि स्नातक प्रथम खंड में लगभग 98 हजार 665 परीक्षार्थियों में मात्र 1565 छात्रों के रिजल्ट पेंडिंग में हैं. इसके लिए कहीं न कहीं वे छात्र भी दोषी हैं क्योंकि परीक्षा फॉर्म वे स्वयं भरतें हैं और उसमें कई गलतियां भी करते हैं. जिनके कारण उनका रिजल्ट पेंडिंग में आ जाता है. उन्होंने छात्रों से परीक्षा का आवेदन एवं परीक्षा के दौरान उत्तरपुस्तिका के विवरण भरने में सावधानी बरतने की हिदायत दी. वहीं पीजी चतुर्थ सेमेस्टर के लंबित परीक्षाफल के बाबत उन्होंने कहा कि यह अकेले लनामिवि की समस्या नहीं है. बावजूद विवि प्रशासन लगातार राजभवन के संपर्क में है और परीक्षाफ ल प्रकाशन नहीं होने से छात्रों को हो रही कठिनाईयों से अवगत करायें हैं. उन्होंने उम्मीद जतायी कि शीघ्र ही रिजल्ट का प्रकाशन होगा.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar