Darbhanga News: दरभंगा. समाहरणालय में डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक, सामुदायिक उत्प्रेरक, प्रखंड लेखापाल सहित संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयुष्मान कार्ड निर्माण में तेजी लाने को लेकर बैठक हुई. बैठक में बताया गया कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए ऑपरेटर आइडी अनएक्टीवेटेड हो गया है. डीएम ने सभी ऑपरेटर आइडी को एक्टीवेटेड कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया. कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत प्रतिदिन 10 हजार से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें. सभी एक्टीवेटेड आइडी से प्रतिदिन कम से कम 10 आयुष्मान कार्ड बनाना है. 22 नवंबर से 02 दिसंबर तक जिले में कुल 14 हजार 919 आयुष्मान कार्ड बनाया गया है, जिसे लक्ष्य से बहुत कम बताया गया.
आशा कार्यकर्ता के माध्यम से गांवों में चलाया जायेगा अभियान
डीएम ने जिला एवं प्रखंड स्तर के सभी स्वास्थ्य पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए, ताकि प्रत्येक सुपात्र लाभार्थी को ससमय पर कार्ड उपलब्ध हो सके.कहा कि आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से गांव-गांव विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को योजना से जोड़ा जाए. डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग नियमित रूप से समीक्षा एवं प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करे. कार्ड निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता पाए जाने पर संबंधित कर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बैठक में सिविल सर्जन डॉ अरुण कुमार, आइटी मैनेजर आयुष्मान प्रभाकर रंजन सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

