Advertisement
शंटिंग के दौरान बिहार संपर्क क्रांति में लगी आग, एक स्लीपर कोच जला
रेक प्वाइंट के समीप देर रात हुआ हादसा, मची अफरातफरी दरभंगा : नयी दिल्ली से आयी बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस में बुधवार की रात अचानक आग लग गयी. इसमें एक स्लीपकर कोच धू-धूकर जल गया. इससे रेलवे को कम से कम 60 लाख का नुकसान होने की बात कही गयी है. आग बुझाने में […]
रेक प्वाइंट के समीप देर रात हुआ हादसा, मची अफरातफरी
दरभंगा : नयी दिल्ली से आयी बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस में बुधवार की रात अचानक आग लग गयी. इसमें एक स्लीपकर कोच धू-धूकर जल गया.
इससे रेलवे को कम से कम 60 लाख का नुकसान होने की बात कही गयी है. आग बुझाने में अग्निशमन विभाग जुटा रहा. सूचना मिलने पर रेलवे के स्थानीय अधिकारी पहुंचे. जानकारी के अनुसार, रात 8.45 बजे नयी दिल्ली से आयी इस ट्रेन की शंटिंग की जा रही थी. इसी दौरान में रैक प्वाइंट बेला गुमटी के समीप अचानक आरक्षित बोगी एस-6 (बोगी नंबर- डब्ल्यूजीएससीएन 05210) से आग की लपटें उठने लगीं. रात होने की वजह से तुरंत इसकी जानकारी मिल गयी. आस-पास के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया.
वहीं रेलकर्मियों ने तुरंत अपने आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी. स्टेशन डायरेक्टर बलराम कुमार, एसएस अशोक कुमार सिंह, आरपीएफ के उपनिरीक्षक जवाहर लाल समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौके पर पहुंच गये. अग्निशामक वाहन के लिए सूचना दी गयी. जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंचती, तब तक बोगी में आग पूरी तरह फैल चुकी थी. इधर, आग लगते ही प्रभावित बोगी को आगे व पीछे की बोगी से काट कर अलग कर दिया गया.
आग बुझाने की कोशिश की जाने लगी. वहीं अग्निशामक छोटी गाड़ी से काम बनते नहीं देख बड़ी गाड़ी मंगवायी गयी. इस घटना की सूचना मंडल रेल प्रशासन को भी दे दी गयी. आग लगने का सही कारण पता नहीं चल सका है. इसकी जांच के लिए टीम गठित कर दी गयी है.
सात ट्रेनों के रूट बदले, सवारी गाड़ी रद्द
समस्तीपुर : आगामी छह सितंबर को सहरसा-नयी दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस समस्तीपुर जंक्शन नहीं आयेगी. इसे बरौनी जंक्शन से शाहपुर पटोरी होते हुए हाजीपुर के लिए रवाना कर दिया जायेगा.
सोनपुर रेलमंडल के भगवानपुर व सराय के बीच 6.30 घंटे के पावर ब्लॉक लेने के कारण इस ट्रेन को डायवर्ट किया गया है. पुल नंबर 52 पर निर्माण कार्य के कारण इस रुट से गुजरने वाली कई ट्रेनों के परिचालन पर इसका असर होगा. सुबह सात बजे से लेकर 13.30 बजे तक यह ब्लॉक लिया गया है. सीनियर डीसीएम वीरेंद्र कुमार ने बताया कि ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनें के परिचालन पर असर होगा. 75215/16 रक्सौल-पाटलिपुत्रा-रक्सौल डेमू सवारी गाड़ी का परिचालन रद्द कर दिया गया है.
11123 बरौनी-ग्वालियर मेल को छह सितंबर को छपरा से ही चलाया जायेगा. इसके लिए पांच सितंबर को चलने वाली 11124 ग्वालियर-बरौनी मेल को छपरा में ही शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया जायेगा. इसी तरह 12501/02 पाटलिपुत्रा-रक्सौल इंटरसिटी एक्सप्रेस को मुजफ्फरपुर में ही 5 सितंबर को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया जायेगा. 55021/22 समस्तीपुर-सीवान-समस्तीपुर फास्ट पैसेंजर को हाजीपुर में ही शॉट टर्मिनेट कर दिया जायेगा जहां से उसे वापस रवाना कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement