पानी के छिड़काव के आश्वासन पर शाम पांच बजे माने लोग
बेरि चौक-सिंघिया मार्ग में उड़ती धूल से आजिज हैं लोग
कुशेश्वरस्थान : बेरि चौक-सिंघिया मार्ग में उड़ते धूल से आजिज होकर मैवी व कछुआ के ग्रामीणों ने मंगलवार सड़क जाम कर आवागमन ठप कर दिया. ग्रामीणों ने मैवी व कछुआ गांव में अलग-अलग सड़क पर लकड़ी रखकर दोपहर डेढ़ बजे जाम कर दिया. इससे दोनों ओर छोटे-बड़े वाहनों की कतार लग गयी. जानकारी के अनुसार सड़क के चौड़ीकरण निर्माण कार्य बृजबनिया से बेरि चौक तक चल रहा है.
इस दौरान सड़क के दोनों साइड में मिट्टी डाली गयी है. मिट्टी डालने के बाद उसपर निर्माण एजेंसी द्वारा पानी नहीं डालने से उड़ रहे धूल के कारण सड़क किनारे बसे गांव मैवी, कछुआ, पिड़ौरी, दरवेपुर व महाराजपुर आदि गांवों के लोगों का जीना मुहाल हो गया है. तेज पछुआ हवा में सड़क से उड़ते धूल ने इन गांवों के लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है.
ग्रामीण रवीन्द्र यादव बताते हैं कि दिन हो या रात सड़क से उड़ने वाली धूल के कारण खाना-पीना दूभर हो गया. घर-आंगन में लोग दो मिनट बैठ नहीं पाते हैं. जाम की सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचे अनि सुरेश पासवान लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराने का प्रयास किया, लेकिनविफल रहे.
लोग निर्माण ऐजेंसी द्वारा सड़क प्रतिदिन चार बार पानी डालने की मांग पर अड़े रहे. अनि सुरेश पासवान ने निर्माण कार्य एजेंसी के मुंशी को बुलाया. उसने कल से सड़क पर पानी डालने का आश्वासन लोगों को दिया, तब जाकर शाम पांच बजे जाम समाप्त हुआ. जाम के कारण यात्रा करने वाले लोगों को तीखी धूप व गर्मी से जूझना पड़ा. मौके पर ग्रामीण विभिषण राय, रविन्द्र यादव, सीताराम पासवान, अरविन्द साह, शंकर मुखिया सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे.