दरभंगा : तीखी धूप व उमस भरी गरमी भी मतदाताओं के कदम नहीं रोक सके. लोगों ने उत्साह के साथ मतदान में भाग लिया. सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच शांतिपूर्ण वातावरण में शाम चार बजे तक 42.34 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसमें महिलाओं की भी अच्छी भागीदारी रही. इस दौरान 46 बूथों पर इवीएम में खराबी की वजह से मतदान विलंब से आरंभ हुआ. करीब दर्जनभर मतदान केंद्र पर करीब तीन घंटे तक वोटिंग बाधित रही. मनीगाछी के बूथ 199 व 200 पर फर्जी मतदान के अफवाह पर दो पक्ष आपस में भिड़ गये. सूचना पर तुरंत पहुंची पुलिस ने स्थिति पर काबू किया.
दोबारा मतदान आरंभ हुआ. घनश्यामपुर के बूथ पर मतदानकर्मी पर वोटरों को खास प्रत्याशी के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित करने का आरोप लगा. इसे लेकर जमकर हंगामा भी हुआ. इन छिटपुट घटनाओं को छोड़ मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा. दोपहर में अधिकतर बूथ खाली नजर आये. सुबह में लंबी कतारें लगी दिखी. इसके साथ ही एनडीए के गोपालजी ठाकुर, महागठबंधन के अब्दुल बारी सिद्दीकी के साथ आठ प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में बंद हो गये.