19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोहरे मर्डरकांड का मुख्य आरोपी रवि सिंह ने कोर्ट में किया समर्पण

बहादुरपुर : तारालाही गांव में पिछले दिनों हुए दोहरे हत्याकांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार दबिश जारी है. इस बीच हत्याकांड के मुख्य आरोपी तारालाही गांव निवासी सुनील सिंह के छोटे भाई रवि सिंह ने बुधवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. रवि सिंह को न्यायालय में आत्मसमर्पण की जानकारी […]

बहादुरपुर : तारालाही गांव में पिछले दिनों हुए दोहरे हत्याकांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार दबिश जारी है. इस बीच हत्याकांड के मुख्य आरोपी तारालाही गांव निवासी सुनील सिंह के छोटे भाई रवि सिंह ने बुधवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. रवि सिंह को न्यायालय में आत्मसमर्पण की जानकारी देखते ही देखते पूरे इलाके में फैल गई.

उधर, रवि सिंह को पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी में लग गयी है. रिमांड के लिए पुलिस न्यायालय में अर्जी देने की तैयारी कर रही है. वहीं हत्याकांड के अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम अभी भी लगातार छापेमारी कर रही है.
फरार आरोपियों के खिलाफ कुर्की जब्ती से पूर्व इश्तेहार के लिए न्यायालय में अर्जी दे दी गयी है. बताया जाता है कि न्यायालय में अर्जी देने के बाद ही घटना के मुख्य आरोपी रवि सिंह ने आत्मसमर्पण कर किया है. बता दें कि इससे पूर्व अहिला गांव निवासी सुमन सिंह के पुत्र राहुल कुमार सिंह को पुलिस रवि सिंह को संरक्षण देने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है. शेष बचे छह नामजद के खिलाफ न्यायालय से इश्तेहार के आदेश की पुलिस को प्रतीक्षा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें