10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अशरफ फातमी की बगावत पर ब्रेकर बना मधुबनी में महागठबंधन का फंसा निर्णय

राजद नेता फातमी को उम्मीद, लालू व तेजस्वी को खुदा देंगे सद्बुद्धि कहा, पार्टी को नहीं दिया तलाक, पर सिद्दीकी ने बैठक में नहीं बुलाया दरभंगा के महागठबंधन प्रत्याशी पर साधा निशाना कार्यकर्ताओं की बैठक के बहाने फातमी ने दिखायी अपनी ताकत दरभंगा : राजनीतिक भविष्य की राय जानने को लेकर राजद के वरीय नेता […]

  • राजद नेता फातमी को उम्मीद, लालू व तेजस्वी को खुदा देंगे सद्बुद्धि
  • कहा, पार्टी को नहीं दिया तलाक, पर सिद्दीकी ने बैठक में नहीं बुलाया
  • दरभंगा के महागठबंधन प्रत्याशी पर साधा निशाना
  • कार्यकर्ताओं की बैठक के बहाने फातमी ने दिखायी अपनी ताकत
दरभंगा : राजनीतिक भविष्य की राय जानने को लेकर राजद के वरीय नेता सह पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री मो. अली अशरफ फातमी द्वारा बुलायी गयी समर्थकों की बैठक वस्तुत: शक्ति प्रदर्शन का संदेश दे गयी. मो. फातमी की अपेक्षानुसार समर्थकों की भीड़ भी जुटी. लोग इंतजार कर रहे थे कि वह चुनाव लड़ने की घोषणा करेंगे, पर मधुबनी से महागठबंधन के प्रत्याशी का नाम क्लियर नहीं होना, मो. फातमी के निर्णय के सामने ब्रेकर बनकर खड़ा नजर आया. बता दें कि मधुबनी वीआइपी के कोटा में गयी है. वहां से अभी तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गयी है.
राजद सुप्रीमो के आदेश पर फातमी वहां से चुनाव लड़ने के लिए कई माह से पसीना बहा रहे थे. बैठक में कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा भी कि मधुबनी सीट का फैसला अब तक नहीं किया गया है. खुदा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद एवं तेजस्वी यादव को सद्बुद्धि दे. कहा कि वे इंतजार करेंगे कि इनायत हो और इंसाफ के साथ उनके पक्ष में टिकट का फैसला हो जाए. कहा कि 30 साल से पार्टी का वफादार समर्थक हूं.
पार्टी को अब तक तलाक नहीं दिया, बावजूद दरभंगा संसदीय क्षेत्र से महागठबंधन के उम्मीदवार ने अपनी बैठक में बुलाना मुनासिब नहीं समझा. पार्टी के बुरे वक्त में भी साथ नहीं छोड़ा. कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद अभिभावक हैं और रहेंगे. कहा कि ओहदा बड़ा नहीं होता है, सम्मान बहुत बड़ी चीज है.
लालू प्रसाद को नीतीश ने नहीं, शरद यादव ने भिजवाया जेल:श्री फातमी ने कहा कि पार्टी के जिन मठाधीशों ने क्षेत्र में रहने के बावजूद पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में अपना योगदान नहीं दिया. रैली अथवा कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में एक रुपया नहीं लगाया. न ही कार्यकर्ताओं के बीच समय दिया.
वह पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ रहा है. लालू प्रसाद को नीतीश कुमार और शिवानंद तिवारी ने जेल नहीं भिजवाया, बल्कि पार्टी को टुकड़ों में तोड़ने वाले शरद यादव ने जेल भिजवाया. बावजूद उन्हें मधेपुरा से उम्मीदवार बनाया गया है.
वाणेश्वरी भगवती का एनडीए प्रत्याशी ने लिया आशीर्वाद: मनीगाछी. एनडीए प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर ने बुधवार को वाणेश्वरी स्थान पहुंचकर पूजा-अर्चना की. इस दौरान एनडीए कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए पांच अप्रैल को अपने नामांकन में सम्मिलित होने का आग्रह किया.
जिला उपाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर, विनय कुमार झा, जिला प्रवक्ता अभयानंद झा, भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष अंजनी कुमार झा, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार झा, पंचायत समिति सदस्य शिव कुमार यादव, सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव, मनोज यादव, लाल यादव, सरपंच राधे राउत मौजूद थे.
चुनाव में जुट जायें बूथ स्तर के अधिकारी व शक्ति केंद्र प्रभारी
सदर. लोस चुनाव को लेकर एनडीए प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर बुधवार को समर्थकों के साथ खुटवारा पेट्रोल पंप पहुंचे. वहां उन्होंने पांच अप्रैल शुक्रवार को नामांकन में शामिल होने की लोगों से अपील की. इस दौरान दरभंगा ग्रामीण मंडल के उपाध्यक्ष ई. ब्रह्मानंद यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई.
इसमें एनडीए प्रत्याशी ने बूथ स्तर तक के पदाधिकारी एवं शक्ति केंद्र प्रभारियों को अपनी जिम्मेदारी संभालने में लग जाने को कहा. वहीं मंडल उपाध्यक्ष ई. ब्रह्मानंद यादव ने कहा कि चुनाव में विकास एवं राष्ट्रवाद का मुद्दा ही अहम माना जायेगा.
मौके पर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष केदार साह, लोकसभा विस्तारक राजेंद्र मंडल, प्रभारी रामकुमार झा, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर, महामंत्री कमल प्रसाद साह, भाजपा युवा मोर्चा के ब्रजेश कुमार यादव, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार सहित सागर झा, विवेकानंद मिश्र, अरुण झा, सुनील यादव, रासबिहारी यादव, धीरज चौधरी, किशोरी सहनी आदि शामिल थे.
कुछ राजद विधायकों के साथ जदयू में जाने की कोशिश करने वाले को मिल गया दरभंगा से टिकट
श्री फातमी ने अब्दुल बारी सिद्दीकी पर हमला करते हुए कहा कि कुछ राजद विधायक को लेकर जदयू में एक बार नहीं, कई बार विलय की कोशिश कर डिप्टी सीएम का सपना देखने वाले को इस संसदीय क्षेत्र से टिकट दिया गया है. पार्टी में स्थिति यह हो गई है कि सामाजिक न्यायप्रिय, वफादारों को दरकिनार किया जा रहा है. यह बैठक तो झांकी है. आगे बड़ी रैली की जाएगी.
राजद का अंग हूं और रहूंगा. इस अंग को हटाने का प्रयास किया गया, तो पार्टी सुप्रीमो एवं तेजस्वी यादव को बाद में अफसोस होगा. बैठक में जिप अध्यक्ष पति राम लखन पासवान, जिप सदस्य भोला सहनी, रघुजीत पासवान, जिला महासचिव नारद यादव, प्रवक्ता राशिद जमाल, महिला नेत्री इंदु देवी, पप्पू सिंह, मो. हुसैन, मो. छोटे, पूर्व पार्षद अल्लन खा, डब्बू खान, राजेंद्र यादव, इम्तियाज नूरानी, लालबाबू यादव, मो. लाला, रामाकांत यादव, अरविंद सिंह, राधा यादव, बद्री पूर्वे, शंकर यादव, अमजद इकबाल मौजूद थे.
इस बार जुमलेबाज पार्टी को उखाड़ फेंके मतदाता
बिरौल. महागठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी अब्दुल बारीकी सिद्दीकी ने बुधवार को गौड़ाबौराम विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत किरतपुर प्रखंड के दर्जनों गांव का दौड़ा किया. इस क्रम में नीमा, ढंगा, किरतपुर, पौनी, झगरुआ, रसियारी सहित अन्य गांवों में लोगो से सपंर्क किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि एनडीए जमुलेबाजी वाली पार्टी है. चुनाव जब-जब आती है, तो बड़ी-बड़ी घोषणा करती है.
जब चुनाव समाप्ति के बाद सरकार बन गयी, जनता से किये गये वादे भूल जाती है. कहां गये 15 लाख रुपए. आज तक किसी के खाता में क्यो नहीं आये. पीएम जनता को क्यों नहीं जबाब दे रहे हैं. एनडीए की ऐसी सरकार को इस चुनाव में उखाड़ फेंकना होगा. यह निर्णय करना आप मतदाताओं को है.
उन्होंने लोगों से जीत का आशीर्वाद मांगते हुए आगामी आठ अप्रैल को अपने नामांकन में अधिक से अधिक संख्या भाग लेने का न्योता दिया. सिद्दिकी ने कहा कि जननायक कर्पूरी चौक पर एकत्रित होकर कर्पूरीजी की प्रतिमा पर माल्यर्पण करने के बाद वे नामांकन पर्चा दाखिल करने जायेंगे. मौके पर विधायक ललित यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष ज्योतिष प्रसाद यादव, रत्न कुमार तुलसी, पप्पू सिंह, देवचन्द्र ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें