18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क किनारे खड़े ट्रक में लगी आग, बचे चालक और खलासी

कुशेश्वरस्थान/दरभंगा : कुशेश्वरस्थान-दरभंगा एसएच-56 पथ पर औराही-कलना चौक बीच मंगलवार की अहले सुबह सड़क किनारे खड़ी ट्रक में भीषण आग लग गयी. इसमें चालक व खलासी बाल-बाल बच गये. जानकारी के अनुसार बालू लदे ट्रक (बीआर 09 के 9501) गया से सुपौल जिला के 17 नंबर रोड से होकर जा रहा था. इसी बीच औराही […]

कुशेश्वरस्थान/दरभंगा : कुशेश्वरस्थान-दरभंगा एसएच-56 पथ पर औराही-कलना चौक बीच मंगलवार की अहले सुबह सड़क किनारे खड़ी ट्रक में भीषण आग लग गयी. इसमें चालक व खलासी बाल-बाल बच गये.

जानकारी के अनुसार बालू लदे ट्रक (बीआर 09 के 9501) गया से सुपौल जिला के 17 नंबर रोड से होकर जा रहा था. इसी बीच औराही गांव के निकट ट्रक का एक टायर फट गया. चालक कुछ दूर आगे बिरौल की ओर बढ़कर गाड़ी खड़ी कर दी.
सड़क किनारे ट्रक खड़ा कर ड्राइवर और खलासी दोनों गाड़ी में ही सो गये. इसी बीच सुबह करीब 4.45 बजे चालक को पेशाव लगा, तो गाड़ी से नीचे उतरा. इसी दौरान गाड़ी में पीछे के चक्के से आग की लपट उठती नजर आयी.
चालक व खलासी विवेक गाड़ी में रखे बाल्टी से पानी लेकर आग बुझाने लगे. सड़क किनारे की मिट्टी डाल आग बुझाने का प्रयास करने लगे, परन्तु आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. इसपर चालक चन्दन कुमार राय गाड़ी छोड़ दौड़ते बिरौल थाना पहुंचे. सूचना दी. बिरौल थाना ले अग्निशामक दस्ते को फोन कर घटनास्थल पर भेजा. पुलिस पदाधिकारी भी पुलिस बल के साथ पहुंचे.
अग्निशामक गाड़ी आग बुझाने के लिए मश्क्कत करती रही. आग इतनी विकराल हो गयी थी कि फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी का पानी खत्म हो गया, तो दूसरा वाहन मंगवाना पड़ा. इसके बाद आग पर काबू पायी जा सकी, परन्तु तबतक 12 चक्के के ट्रक का दस चक्का का टायर, टूयुब सहित अन्य सामान जलकर राख हो गये. ट्रक का इंजन तथा दो टायर ही बच पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें