दीपावली की रात गोपालगंज, सारण, सीवान, अरवल, बेगूसराय, पूर्णिया, मुंगेर, मधेपुरा, दरभंगा समेत अन्य जिलों में आग लगने से करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ. कोसी-पूर्व बिहार में व्यापक क्षति हुई है. कई जगहों पर पटाखे की चिनगारी से आग लगी. सबसे अधिक क्षति पूर्णिया, मुंगेर व मधेपुरा में हुई है. गोपालगंज जिले के मांझा पंचदेवरी समेत अन्य प्रखंडों में आग लगने से लाखों की संपत्ति राख हो गयी.
सदर प्रखंड की जगीरी टोला पंचायत के वार्ड एक में 11 घर जलकर राख हो गये. सीवान में आग लगने से लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ. गुठनी के बलुआ बाजार स्थित पत्तल बनाने वाले कारखाने में आग लग गयी. रघुनाथपुर में तीन झोंपड़ियां राख हो गयीं. वहीं, सारण जिले में आतिशबाजी की भेंट चढ़ 40 झोंपड़ियां गयीं. जिले के एकमा प्रखंड के तिलकार गांव की दलित बस्ती में बुधवार की रात आग लगने से कई आशियाने जल गये. वहीं, शेखपुरा में पटाखे की चिनगारी से चार घर जल गये.
इधर, बेगूसराय में बेगूसराय दीपावली की रात 13 परिवारों के लिए काला दिन रहा. आग लगने से चार्जिंग प्वाइंट में एक साथ 13 ई-रिक्शा जलकर राख हो गये. घटना विष्णुपुर चांदनी चौक स्थित पप्पू झा के चार्जिंग प्वाइंट की है. दीपावली की रात करीब 10 बजे अचानक ही चार्जिंग प्वाइंट में आग लग गयी. भोजपुर जिले में दीपावली की रात दो अलग-अलग जगहों पर बिजली के चिनगारी से आग लग गयी, जिसमें सबकुछ जल कर खाक हो गया. वहीं, हाजीपुर में आग लगने से दर्जनों घर जल गये. वहीं, अरवल जिले के एक कपड़े की दुकान में आग लग गयी, जिससे तीन लाख रुपये के कपड़े खाक हो गये.
पूर्णिया में सामान से लदे दो ट्रक स्वाहा : पूर्णिया. गुलाबबाग में पटाखे और दीये की आग से तकरीबन एक करोड़ की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. आग की चपेट में आने से दो ट्रक और लाखों के पाट, मिर्च, लहसन, जीरा एवं मरीच जलकर खाक हो गया. आग लगने की पहली घटना गुलाबबाग के रामराज चौक के पास की है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रामराज चौक के पास पाट लदे ट्रक सड़क किनारे खड़ा था और उड़ता हुआ रॉकेट पटाखा ट्रक में समा गया और आग लग गयी.
शोरूम में लगी आग, दर्जनों बाइकें जलीं : लखीसराय. कवैया थाना क्षेत्र अंतर्गत लाली पहाड़ी मोड़ के समीप बुधवार की देर शाम बजाज शोरूम में रखी 20 से अधिक बाइक खाक हो गयीं. इसके अलावा शो-रूम में रखी फर्नीचर, पार्टस सहित अन्य सामान भी जलकर खाक हो गये. इसमें लगभग 20-25 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान है.
दरभंगा : दीये से लगी आग, तीन वर्षीय बच्चा जिंदा जला
गौड़ाबौराम (दरभंगा) : बरगांव ओपी क्षेत्र के सरौनी गांव में दीवाली की रात दीये से लगी आग में एक बच्चा जिंदा जल गया. उसे बचाने के चक्कर में उसके दादा बुरी तरह जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार दीवाली की शाम घर में ढिबरी जलायी गयी थी.
इसी की लौ से संभवत: आग लग गयी. इसमें विमल यादव के पोते गौरव (तीन) की झुलसकर मौत हो गयी. इससे गांव में मातम पसर गया है. मां रेखा देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा है. बताया जाता है कि पोते गौरव के साथ विमल यादव सोये हुए थे. इसी बीच घर में आग लग गयी. आग की तपिश महसूस होने पर वह घर से बाहर भागे. हड़बड़ी में पोता समझकर लपेटा हुआ बिस्तर लेकर बाहर भाग निकले. बाहर जाने पर उन्हें इसका एहसास हुआ कि बच्चा तो घर में ही रह गया. वह उल्टे पांव घर के अंदर भागे. घर में घुसते ही सिर किसी भारी वस्तु से टकरा गया.