हायाघाट : एपीएम थाने के विरनपट्टी गांव से 22 मई की सुबह विदेशी शराब लदा राजस्थान नंबर की जब्त ट्रक मामले में नौ लोगों पर प्राथमिकी हुई है. थानाध्यक्ष दिलीप कुमार पाठक ने बताया कि गिरफ्तार किये गये दोनों युवक मोरो थाना क्षेत्र के मोरो निवासी बिट्टू कुमार पासवान व बहेड़ी थाना क्षेत्र के अंडौर निवासी गौतम कुमार पासवान है. दोनों युवकों ने बताया कि खोसलाबरतर निवासी संजय सहनी ने मोबाइल से फोन कर बताया कि ट्रक फंस गया है, जिस पर शराब लदा है.
जल्दी आ जाओ. इसके बाद दोनों पहुंचे थे. शराब संजय सहनी, उसके दोस्त बहादुरपुर थाना क्षेत्र के डरहार निवासी मोहन चौधरी उर्फ राघवेन्द्र व बहेड़ी थाना के अंडोर निवासी भीम पासवान का है, जो बहेड़ी थाना क्षेत्र के रमौली निवासी संतोष मिश्रा द्वारा दिल्ली से भेजा गया था. संतोष मिश्रा दिल्ली से शराब भेजता है, जिसे मोहन चौधरी, संजय सहनी व भीम पासवान आपस में मिलकर मंगवाते हैं. बिट्टू ने बताया कि भीम पासवान उसका मामा है. वह कोआही मिर्जापुर में नाना घनश्याम पासवान के यहां रहता है. बलहा निवासी प्रह्लाद महथा के मकान शराब छुपा कर रखा था. एसआइ निर्मल कुमार राम के आवेदन पर संजय सहनी, मोहन चौधरी, संतोष मिश्रा, भीम पासवान, प्रहलाद महथा, गौतम कुमार पासवान, बिट्टू कुमार पासवान व गाड़ी मालिक तथा चालक के खिलाफ कांड (52/18) अंकित की है.