सावधान, पकड़े जाने पर होगी कारवाई
Advertisement
बिना हेलमेट व ट्रिपल बाइक सवार
सावधान, पकड़े जाने पर होगी कारवाई दरभंगा : नये एसएसपी मनोज कुमार के योगदान देने और तुरंत एक्शन में आने से शहरवासियों ने राहत की सांस ली है. एसएसपी के योगदान के महज दो दिन बाद ही तल्खी का असर दिखने लगा है. प्रत्येक चौक-चौराहे पर पुलिस मुस्तैद नजर आ रही है. सड़क पर से […]
दरभंगा : नये एसएसपी मनोज कुमार के योगदान देने और तुरंत एक्शन में आने से शहरवासियों ने राहत की सांस ली है. एसएसपी के योगदान के महज दो दिन बाद ही तल्खी का असर दिखने लगा है. प्रत्येक चौक-चौराहे पर पुलिस मुस्तैद नजर आ रही है. सड़क पर से अवैध अतिक्रमण को खाली कराया जा रहा है. वर्षों बाद दरभंगा टावर का गोलंबर अतिक्रमण मुक्त कराया गया है. फिर से वहां अतिक्रमण नहीं हो, इसके लिये पुलिस की तैनाती कर दी गयी है. चौक-चौराहे पर जाम लगते ही पुलिस एक्शन में आ जाती है, जिससे चंद मिनट में ही जाम समाप्त हो जा रहा है. इधर योगदान देने के बाद ही एसएसपी श्री कुमार ने साफ शब्दों में कहा था
कि लोग कानून का अनुपालन करें. पुलिस 24 घंटे उनकी समस्या के समाधान को तैयार है. वहीं कहा था कि कानून का अनुपालन नहीं करने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेगी. उन्होंने बाइक सवार को हेलमेट पहनने और ट्रिपल बाइक सवार के विरुद्ध दो दिन बाद कार्रवाई के आदेश दिये थे. एसएसपी की इस कार्रवाई की चेतावनी की अवधि शुक्रवार की सुबह समाप्त हो रही है. पुलिस बिना हेलमेट और ट्रिपल बाइक सवारों
के विरुद्ध शुक्रवार से विशेष अभियान चलाने की पूरी तैयारी कर चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement