21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना सुरक्षा व्यवस्था के बैंक में कैश जमा करता बिजली विभाग

18 से 30 लाख रुपये प्रतिदिन होते हैं जमा सुरक्षा के प्रति विभाग लापरवाह, पांच होमगार्ड के सहारे चला रहे काम अर्बन कार्यालय को छोड़ कर किसी भी कार्यालय में होमगार्ड के जवान तक नहीं दरभंगा : बिजली विभाग अपने पैसे की सुरक्षा के प्रति भी कतई संजीदा नहीं है. बिल मद में भुगतान किये […]

18 से 30 लाख रुपये प्रतिदिन होते हैं जमा

सुरक्षा के प्रति विभाग लापरवाह, पांच होमगार्ड के सहारे चला रहे काम
अर्बन कार्यालय को छोड़ कर किसी भी कार्यालय में होमगार्ड के जवान तक नहीं
दरभंगा : बिजली विभाग अपने पैसे की सुरक्षा के प्रति भी कतई संजीदा नहीं है. बिल मद में भुगतान किये गये कैश को बैंक में जमा करने के लिये सुरक्षा के प्रति लापरवाह है. अर्बन कार्यालय को छोड़ बिजली विभाग के किसी भी कार्यालय में एक होमगार्ड तक तैनात नहीं हैं. बीते वर्ष 2016 में गंगवाड़ा से कैश बैंक में जमा करने के लिये निकले कर्मी पर हुये हमला से भी विभाग ने कोई सबक नहीं ली. आज भी पुराने ढर्रे पर चल रहा है. बिना किसी सुरक्षा के रोजाना मोटी कैश जमा करने के लिये बैंक भेजती है.
चार कार्यालयों में लिया जाता भुगतान: शहरी उपभोक्ता नगर के चार कार्यालयों में अपने बिजली बिल मद की राशि का भुगतान करते हैं. इसमें नाका पांच स्थित अर्बन कार्यालय, लालबाग स्थित एरिया बोर्ड कार्यालय, डीएमसीएच उपकेंद्र परिसर स्थित कार्यालय एवं लहेरियासराय स्थित बंगाली टोला मुहल्ला के कार्यालय में बकाया का भुगतान उपभोक्ताओं से लिया जाता है.
कैश व कर्मियों की सुरक्षा की अनदेखी: उपभोक्ताओं के द्वारा बकाया बिल की जमा राशि केवल कर्मियों व वाहन के भरोसे बैंक तक ले जाया जाता है. बैंक में राशि जमा करने के लिये कोई सुरक्षा का इंतजाम नहीं रहता. स्थिति इतनी लचर है कि संबंधित थाना तक को कैश लेकर निकलने से पहले सूचना देना जरुरी नहीं समझा जाता. विभाग की ओर से सुरक्षा की अनदेखी कैश व कर्मियों पर भारी पड़ सकती है.
मालूम हो कि बिना सुरक्षा गार्ड के ही रोजाना सभी कार्यालयों से 18 से 30 लाख रुपये बैक में जमा किये जाते हैं. इसमें दोनों सब डिविजनों के कार्यालय का कैश बैंक में अपनी-अपनी सुरक्षा में कर्मी जमा करते हैं.
सुरक्षा के नाम पर केवल पांच होमगार्ड : नाका पांच स्थित नगर विद्युत कार्यालय पर केवल पांच होमगार्ड के जवान तैनात किये गये हैं. जानकारी के अनुसार इसमें से एक होमगार्ड के जवान कैश जमा करने कर्मी के साथ बैंक तक जाते हैं. इसके अलावा किसी भी कार्यालय से कैश जमा करने के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं रहते.
दो साल पहले हो चुकी है घटना
बीते साल 2016 में गंगवाड़ा से मोटी कैश बैंक में जमा करने के लिये मोटी रकम लेकर निकले कर्मी की जान जाते-जाते बची थी. कटहलबाड़ी रेलवे ओवर ब्रिज पर पैसा लूटने के लिये अपराधियों ने गोली तक चलाया दी थी. पैसा बचाने के लिये कर्मी ने जान की परवाह किये बिना ओवर ब्रिज से नीचे छलांग लगा दी थी. नीच ट्रैक्टर पर गिरने से कर्मी की जान व पैसा दोनों बच गया था. इस घटना के बाद भी विभाग ने सजगता नहीं दिखायी और न ही कोई सबक ली है.
अधिकारी बोले
सुरक्षा के प्रति विभाग संजीदा है. बैंक में कैश जमा करने को लेकर अंचल कार्यालय को पत्र भेजा जा रहा है.
नवीन मंडल, कार्यापालक अभियंता (शहरी)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें