कारोबारी पश्चिम बंगाल से पिकअप से मंगाते
Advertisement
3.12 लाख के साथ तीन शराब कारोबारी गिरफ्तार
कारोबारी पश्चिम बंगाल से पिकअप से मंगाते थे शराब की खेप 14 बोतल शराब भी किया बरामद दरभंगा : मब्बी ओपी अध्यक्ष गौतम कुमार ने गुप्त सूचना पर करहटिया गांव स्थित मो. अब्बास के निर्माणाधीन मकान में छापेमारी कर 14 बोतल शराब, चार मोबाइल, एक कैलकुलेटर व 3.12 लाख रुपये के साथ तीन कारोबारी को […]
थे शराब की खेप
14 बोतल शराब भी किया बरामद
दरभंगा : मब्बी ओपी अध्यक्ष गौतम कुमार ने गुप्त सूचना पर करहटिया गांव स्थित मो. अब्बास के निर्माणाधीन मकान में छापेमारी कर 14 बोतल शराब, चार मोबाइल, एक कैलकुलेटर व 3.12 लाख रुपये के साथ तीन कारोबारी को गिरफ्तार किया है. एएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि शहर और आसपास के इलाके में शराब का आपूर्ति करने वाला मुख्य शराब कारोबारी वाजितपुर किलाघाट निवासी मो. समशेर के साथ किलाघाट निवासी मो. इमरान व मो. हासिम को तीन लाख 12 हजार छह सौ रुपये, 14 बोतल शराब, चार मोबाइल व एक कैलकुलेटर के साथ गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने बताया कि समशेर के विरुद्ध पहले से बहादुरपुर, नगर और लहेरियासराय थाना में उत्पाद अधिनियम का मामला दर्ज है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी के पास से शराब के छोटे-छोटे कई व्यवसायी का नाम और मोबाइल नंबर भी मिला है. सभी पर चिन्हित कर मामला दर्ज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि समशेर पश्चिम बंगाल से पिकअप से शराब का खेप मंगाकर यहां सप्लाई करता है. पिकअप पर शराब के कार्टन के उपर सब्जी रखकर यहां लाकर सप्लाई करता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement