10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रास्ते में मौत हो जाने के कारण डर से शव फेंक भागे थे युवक

ठोकर से जख्मी बच्ची की मौत मामले में पुलिस ने अज्ञात को दबोचा कुशेश्वरस्थान : मैवी कछुआ गांव की ज्योति कुमारी की बुलेट की ठोकर से गत 15 जनवरी को हुई मौत मामले में पुलिस ने घटना में शामिल आरोपित को गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने एक […]

ठोकर से जख्मी बच्ची की मौत मामले में पुलिस ने अज्ञात को दबोचा

कुशेश्वरस्थान : मैवी कछुआ गांव की ज्योति कुमारी की बुलेट की ठोकर से गत 15 जनवरी को हुई मौत मामले में पुलिस ने घटना में शामिल आरोपित को गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने एक अज्ञात की शिनाख्त करते हुए उसे दबोच लिया.
नरकनिवारण चतुर्दशी के अवसर पर आसो गांव स्थित जागेश्वरनाथ महादेव की पूजा कर सहेलियों के संग मैवी कछुआ निवासी लालजी यादव की दस वर्षीय पुत्री ज्योति लौट रही थी. इसी क्रम में उसे हरिनगर पुल के निकट बुलेट से ठोकर मारकर जख्मी कर दिया गया.
इसके बाद इलाज के बहाने बच्ची को लेकर बाइक सवार भाग निकले. इसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्ची की लाश उसी दिन देर रात बरामद की थी. इसे लेकर अनुज राय, मुन्ना राय सहित एक अज्ञात के विरुद्ध कांड संख्या-11/18 दर्ज हुआ. थानाध्यक्ष राशिद परवेज ने बताया कि इस घटना में शामिल युवकों की पहचान सीसीटीवी फुटेज से करने पर अज्ञात तीसरे युवक की पहचान शुम्भा ड्योढ़ी निवासी संजय राय के पुत्र सांतनु राय के रूप में हुई. पहचान होते ही पुलिस ने छापेमारी कर सांतनु राय को गिरफ्तार कर लिया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस के पुछताछ में गिरफ्तार युवक ने बताया कि जिस समय बच्ची को ठोकर लगी उस समय गाड़ी अनुज राय चला रहा था. इसके बाद अनुज राय व मुन्ना राय बच्ची को लेकर गाड़ी पर बैठा. वहां से गाड़ी पर लेकर अपने घर की ओर भाग रहे थे. इसी बीच बच्ची की मौत रास्ते में ही हो गयी. बच्ची के मर जाने के डर से हमलोग लाश को बंसवाड़ी में छिपा कर भाग निकले. गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें