शिक्षकों के समायोजन से भरने का आदेश
Advertisement
एक शिक्षक के बलबूते प्रदेश में डेढ़ हजार स्कूल
शिक्षकों के समायोजन से भरने का आदेश जिले में दर्जनों विद्यालय एक शिक्षक के भरोसे दरभंगा : प्रदेश में अभी भी डेढ़ हजार विद्यालय एक शिक्षक के बलबूते संचालित हो रहे हैं. ऐसे विद्यालयों में कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को किस प्रकार की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही होगी, इसका अनुमान सहज […]
जिले में दर्जनों विद्यालय एक शिक्षक के भरोसे
दरभंगा : प्रदेश में अभी भी डेढ़ हजार विद्यालय एक शिक्षक के बलबूते संचालित हो रहे हैं. ऐसे विद्यालयों में कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को किस प्रकार की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही होगी, इसका अनुमान सहज ही लगाया जा सकता है. जिले में भी विभिन्न प्रखंडों में दर्जनों विद्यालयों की यही स्थिति है. शहर के सटे बहादुरपुर, सदर एवं केवटी में भी कई विद्यालयों का संचालन एक शिक्षक के भरोसे है. नजदीक के प्रखंडों की स्थिति ऐसी है तो सुदूरवर्ती प्रखंडों की स्थिति का अनुमान सहज लगाया जा सकता है. हालांकि हाल ही में भूमिहीन दर्जनों विद्यालयों को नजदीक के विद्यालयों में विलय से कुछ हद तक यह समस्या दूर हुई है, किंतु अभी भी हजारों नामांकित छात्रों का भविष्य एक शिक्षकीय विद्यालय के भरोसे है.
शिक्षा विभाग ने गत नौ जनवरी को आदेश जारी कर शिक्षा के अधिकार के तहत सभी डीइओ को शिक्षक इकाई समायोजित करने का आदेश दिया है. निदेशक एम रामचंद्र डुडु ने गत वर्ष निर्गत इस बाबत आदेश का हवाला दिया है. उन्होंने 26 जिलों में इस पर कार्रवाई के बाद एक शिक्षकीय विद्यालय की संख्या चार हजार से घटकर 1500 तक पहुंची है, किंतु इसकी संख्या शून्य नहीं हो सकी है. उन्होंने डीइओ को बेसिक ग्रेड के शिक्षकों का सामंजन इकाई सहित अतिशीघ्र करने का आदेश जारी किया है. पूर्व में कई प्रखंडों में समायोजन की प्रक्रिया शुरू हुई थी, किंतु सभी प्रखंडों में इसे पूरा नहीं किया जा सका. इस कारण इन विद्यालयों में एक शिक्षक के भरोसे विद्यालय संचालित किये जाने की मजबूरी बनी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement