22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घंटों रणक्षेत्र में तब्दील रहा पॉलिटेक्निक कॉलेज

परीक्षार्थियों के तोड़फोड़ से इलाके मची रही अफरा-तफरी रंग में आयी पुलिस तो घरों में दुबकने को मजबूर हुये छात्र दरभंगा : दरभंगा इंजिनियरिंग ऑफ कॉलेज के परीक्षार्थियों द्वारा मंगलवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज में जिस तरह से उत्पात मचाया उससे कॉलेज व आसपास का इलाका घंटो रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. परीक्षार्थियों द्वारा जिस तरह […]

परीक्षार्थियों के तोड़फोड़ से इलाके मची रही अफरा-तफरी

रंग में आयी पुलिस तो घरों में दुबकने को मजबूर हुये छात्र
दरभंगा : दरभंगा इंजिनियरिंग ऑफ कॉलेज के परीक्षार्थियों द्वारा मंगलवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज में जिस तरह से उत्पात मचाया उससे कॉलेज व आसपास का इलाका घंटो रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. परीक्षार्थियों द्वारा जिस तरह से कॉलेज को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गयी. लगता था कि यह शिक्षण संस्थान नहीं लड़ाई का अखाड़ा हो. इस बीच जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो परीक्षार्थियों को लगा जैसे कोई दुश्मन ही आ गया. बस क्या था परीक्षार्थियों ने पुलिस पर ही पथराव शुरु कर दिया. इसके बाद पुलिस जब अपने रंग में आयी और लाठियां बरसानी शुरु की तो छात्रों की हेकड़ी गुम हो गयी.
इसे बाद उपद्रव मचा रहे छात्र आसपास के घरों में दुबकने पर मजबूर हो गये. बता दें कि आसपास का वही घर है जिसे बार-बार छात्र अपना निशाना बनाते हैं. लेकिन आज इसी घर में छात्रों ने घुसकर अपने को पिटने से बचाया. इतना ही नहीं जब पुलिस इन छात्रों की तलाश शुरु की तो आसपास के लोगों ने ही पुलिस का हाथ जोड़कर पिटाई से बचाया. पॉलिटेक्निक कॉलेज में आज दरभंगा इंजिनियरिंग कॉलेज के छात्रों की परीक्षा थी. परीक्षा में नकल नहीं करने देने पर छात्रों ने चेकिंग के नाम पर छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुये जमकर बवाल काटा. इस दौरान छात्रों ने कॉलेज के खिड़की-किवाड़ के शीशे तोड़ डाले. बिजली के खंभे उखाड़ दिये.
वहीं चहारदिवारी को तोड़ने का प्रयास किया. वहीं पुलिस पर भी पथराव किया. घंटो चले हाई बोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस जब कराई से पेश आयी तब जाकर मामला शांत हुआ. पोलटेकनिक में इंजनियरिंग के प्रथम एवं तृतीय सत्र के छात्रों के परीक्षा के दौरान कुछ छात्रों ने उपद्रव किया. छात्रों ने कॉलेज में तोड़फोड़ भी किया है. कूद लड़को ने पुलिस पर पथड़ाव भी किया है. मामला को शांत करते हुये पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. एएसपी, दिलनवाज अहमद ने बताया कि उपद्रव कर रहे चार छात्र को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस उन छात्रों से पूछताछ कर आगे की कार्यवाई कर रही है. पॉलिटेक्निक कॉलेज में दंगा निरोधक बल को तैनात कर दिया गया है. दरभंगा कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग के प्राचार्य असीम कुमार ठाकुर ने बताया कि डीएम के साथ मिटिंग में थे. छात्रों द्वारा पॉलिटेक्निक कॉलेज में हंगामा करने की खबर पर यहां आया. जानकारी के अनुसार छात्रों ने बताया कि चेकिंग के नाम पर कुछ छात्राओं के साथ कॉलेज प्रशासन ने दुर्व्यवहार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें