समीक्षा यात्रा. प्लस टू जनता उवि शिवनगर घाट में सभास्थल पर लगाये गये थे शिलापट्ट
Advertisement
340 करोड़ रुपये की 102 योजनाओं का सीएम ने किया उद्घाटन व शिलान्यास
समीक्षा यात्रा. प्लस टू जनता उवि शिवनगर घाट में सभास्थल पर लगाये गये थे शिलापट्ट दरभंगा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्लस टू जनता उवि शिवनगर घाट में सभा स्थल से जिले में 340 करोड़ की लागत से 102 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. सभा स्थल पर योजनाओं के शिलापट्ट लगाये गये थे. सीएम […]
दरभंगा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्लस टू जनता उवि शिवनगर घाट में सभा स्थल से जिले में 340 करोड़ की लागत से 102 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. सभा स्थल पर योजनाओं के शिलापट्ट लगाये गये थे. सीएम ने रिमोट के माध्यम से शिलापट्ट से पर्दा हटा कर योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया.
कुहासा के कारण सड़क मार्ग से पहुंचा काफिला
शनिवार की सुबह घनघोर कुहासे के कारण मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर दरभंगा से शिवनगर घाट के लिये नहीं उड़ सका. इसके कारण मुख्यमंत्री ने सड़क मार्ग से ही शिवनगर घाट जाने का निर्णय लिया. सड़क मार्ग पर सुरक्षा की तैयारी नहीं होने से जिला प्रशासन का हाथ-पांव फूलने लगा. आनन-फानन में जिला प्रशासन ने लहेरियासराय से दोनार, सोनकी, सुपौल बाजार, शिवनगर घाट तक सुरक्षा के इंतजाम किये. इसके बाद सीएम का काफिला शिवनगर घाट होते हुये कमलपुर पहुंचा. सभा शुरु होते ही मौसम में अचानक बदलाव आया. सभा की समाप्ति के बाद सीएम शिवनगर घाट पर बने हेलीपैड से हेलीकॉप्टर पर सवार होकर समस्तीपुर के लिये रवाना हो गये.
सभास्थल से जिले की इन योजनाओं का किया गया उद्घाटन
केवटी रैयाम पथ में सगुना नदी पर बना आरसीसी पुल
अलीनगर प्रखंड सह अंचल कार्यालय सह आवासीय भवन
जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी का आवासीय भवन
जिला उपभोक्ता फोरम दरभंगा का मध्यस्थता केंद्र भवन
शांति नायक उच्च विद्यालय बहेड़ी में स्टेडियम भवन
डिग्री कॉलेज बेनीपुर में भवन
उच्च विद्यालय सिमरी में भवन
उच्च विद्यालय बहेड़ा में भवन
बेनीपुर के आरजे उच्च विद्यालय भवन
केवटी बनवारी में विद्यालय भवन
बहेड़ी में स्वास्थ्य विभाग का भवन
जोरजा में स्वास्थ्य विभाग का भवन
अटहर में स्वास्थ्य विभाग का भवन
मुरैठा में स्वास्थ्य विभाग का भवन
योगियारा में स्वास्थ्य विभाग का भवन
पोखराम में स्वास्थ्य विभाग का भवन
राघोपुर में स्वास्थ्य विभाग का भवन
वाजिदपुर में स्वास्थ्य विभाग का भवन
कमतौल में स्वास्थ्य विभाग का भवन
अलीनगर में स्वास्थ्य विभाग का भवन
बहादुरपुर प्रखंड मुख्यालय में सेंट ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान का भवन
कमलपुर गांव में आंगनवाड़ी केंद्र का भवन
शहवाजपुर में पंचायत सरकार भवन
चनौर में पंचायत सरकार भवन
समधिनिया में पंचायत सरकार भवन
राढी में पंचायत सरकार भवन
दिल्ली मोड़ स्थित बस पड़ाव
जाले में एएनएम प्रशिक्षण संस्थान का छात्रावास भवन
इन योजनाओं का किया गया शिलान्यास
जठमलपुर- हायाघाट हथौरी कोठी पथ का क्रॉस ड्रेन, चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य
दिल्ली मोड़ से बाघघर मोड़ तक सड़क उन्नयन कार्य
दिल्ली मोड़ से एकभिंडा पथ का विकास कार्य व आरसीसी पुल का निर्माण
कैथवार से घनश्यामपुर पथ का निर्माण
पाली- गनौन-आसी- बंगरहठा पथ का निर्माण
रामपुर-उदय बसवा चौक- कसरौर- हरसिंहपुर पथ का निर्माण
बिरौल- सिंघिया पथ पथ का निर्माण
बेनीपुर में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण
सफी मुस्लिम हाईस्कूल लहेरियासराय में प्रखंड संसाधन केंद्र
हनुमाननगर में प्रखंड संसाधन केंद्र
घनश्यामपुर में प्रखंड संसाधन केंद्र
किरतपुर में प्रखंड संसाधन केंद्र
मनीगाछी में प्रखंड संसाधन केंद्र
दरभंगा अभियंत्रण महाविद्यालय में चाहरदीवारी का निर्माण
बिरौल में मिनी पाइप लाइन
कुशेश्वरस्थान में मिनी पाइप लाइन
हायाघाट में मिनी पाइप लाइन
घनश्यामपुर में मिनी पाइप लाइन
गौड़ बौराम में मिनी पाइप लाइन
दरगाहपुर से सतघरा तक पथ निर्माण
टीओ तीन से नवटोली तक पथ निर्माण
टीओ पांच से चैनपुर खतवे टोल पथ निर्माण
अलीनगर में सदभावना मंडप
किरतपुर में सदभावना मंडप
जाले में सदभावना मंडप
हायाघाट में सदभावना मंडप
मनीगाछी में सदभावना मंडप
केवटी में सद्भावना मंडप
गौड़ा बौराम में सद्भावना मंडप
सदर प्रखंड में सद्भावना मंडप
सफी मुस्लिम हाइस्कूल में अतिरिक्त वर्ग कक्ष
सोगरा मुस्लिम बालिका उवि में अतिरिक्त वर्ग कक्ष
सर्वोदय उच्च विद्यालय में अतिरिक्त वर्ग कक्ष
मिर्जा खान तालाब पर छात्रावास
परियोजना बालिका उच्च विद्यालय दुलारपुर में छात्रावास
समाहरणालय परिसर में महिला सशक्तीकरण कार्यालय भवन
सोनकी में पंचायत सरकार भवन
छोटाईपट्टी में पंचायत सरकार भवन
सनहपुर में पंचायत सरकार भवन
रुपौली में पंचायत सरकार भवन
मुख्यमंत्री पेयजल आपूर्ति निश्चय योजना के तहत एवं मुख्यमंत्री गली नाली पक्कीकरण निश्चय योजना के तहत 770 योजना
फूलकाही में धार्मिक स्थल की घेराबंदी
रैयाम में धार्मिक स्थल की घेराबंदी
माधोपुर में धार्मिक स्थल की घेराबंदी
कनोजर में धार्मिक स्थल की घेराबंदी
बिठौली में धार्मिक स्थल की घेराबंदी
संयुक्त प्रमंडलीय सांख्यिकी योजना भवन
सिंहवाड़ा में सामुदायिक भवन
घनश्यामपुर में सामुदायिक भवन
किरतपुर में सामुदायिक भवन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement