कार्यक्रम . 1980 के बाद काफी तेज गति से हुआ विकास
Advertisement
कमतौल पंचायत के ग्रामीणों के जीवनस्तर में हुआ सुधार
कार्यक्रम . 1980 के बाद काफी तेज गति से हुआ विकास कमतौल : राज्य व केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाएं बाजार से लेकर गांव तक की तस्वीर बदल रही है. जीवन शैली में सकारात्मक बदलाव के साथ साफ-सुथरा रहने और रखने की मानसिकता लोगों में जगी है. कमतौल पंचायत इसे चरितार्थ कर रहा है. एक-आध […]
कमतौल : राज्य व केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाएं बाजार से लेकर गांव तक की तस्वीर बदल रही है. जीवन शैली में सकारात्मक बदलाव के साथ साफ-सुथरा रहने और रखने की मानसिकता लोगों में जगी है. कमतौल पंचायत इसे चरितार्थ कर रहा है. एक-आध स्थान को छोड़ दें, तो अधिकांश सड़कों पर अब गंदगी राहगीरों को परेशान नहीं कर रही. चिकनी सड़क पर खुली हवा में लोग चैन की सांस लेते हुए निकलते हैं. सड़कों के विकास से आवागमन की सुविधा बढ़ी है. रोजगार के अवसर मिले हैं.
यह करामात रातों-रात नहीं हुआ है. सरकारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में प्रशासन, ग्रामीण और पंचायत प्रतिनिधियों की अच्छी भूमिका रही. पंचायत में बदलाव की स्थिति जानने के लिए प्रभात ख़बर द्वारा कमतौल पंचायत परिसर में ‘प्रभात ख़बर आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुखिया, उपमुखिया, पंसस, वार्ड सदस्य, सरपंच, वार्ड पंच सहित कई गणमान्य ग्रामीण शामिल हुए. कार्यक्रम में सभी ने खुले रुप में अपनी बातों को रखा. लोगों का कहना था कि सामूहिक प्रयास हो तो योजनाओं को जमीन पर उतार कर विकास किया जा सकता है. पंचायत में चतुर्दिक विकास हुआ है. कुछ काम बांकी है. इसे भी सम्मिलित प्रयास से पूरा कर लिया जायेगा.
पंचायत एक नजर में
जनसंख्या: करीब 12 हजार
वार्ड: 16
प्राथमिक विद्यालय: तीन
मध्य विद्यालय: चार
प्लस टू उच्च विद्यालय: दो
प्रस्वीकृत अंतर स्नातक कॉलेज: एक
एपीएचसी: एक
पशु चिकित्सालय-एक
आंगनबाड़ी केंद्र: 10
मिनी केंद्र: एक
टेलीफोन एक्सचेंज: एक
बैंक शाखा: चार
डाकघर: एक
अवर निबंधन कार्यालय: एक
रेलवे स्टेशन: एक
बीआरसी: एक
लैंड मॉर्गेज बैंक: एक
इन सुविधाओं की है जरूरत
एपएचसी में मानक के अनुसार हो संसाधन
लंबित योजना को धरातल पर उतारने की जरूरत
पुलिस अनुमंडल कार्यालय की आवश्यकता
कमतौल को प्रखंड बनाये जाने जरूरत
वाहनों के लिए हो पार्किंग स्टैंड
बाजार में शौचालय और मूत्रालय की बेहतर हो व्यवस्था
मुख्य सड़कों के किनारे पक्की नाली बने
जलनिकासी की समस्या का हो समाधान
एपीएचसी को पीएचसी में किया जाये परिवर्तित
कमतौल को स्मार्ट पंचायत का दर्जा दिलाने के लिए सरकारी योजना को पूर्णता में धरातल पर उतारना होगा. जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के सहयोग से ही यह संभव है. उत्तरोत्तर विकास से आने वाले दिनों में कमतौल को नगर पंचायत का दर्जा मिलना स्वाभाविक है. पुलिस अनुमंडल कार्यालय और प्रखंड कार्यालय की बहुप्रतीक्षित मांग है. इसके लिए सामूहिक प्रयास होना चाहिए.
फूलो बैठा, प्रमुख
पंचायत के साथ हर घर और व्यक्ति में उत्तरोत्तर बदलाव देखा जा रहा है. भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति है. कई सड़कें और पक्की नाली का निर्माण हो गया है. शेष का निर्माण कराने की योजना है. जेएम उवि के मैदान में मिट्टी भराई की योजना है. लोहिया स्वच्छता योजना से शौचालय निर्माण का कार्य प्रगति पर है. पंचायत ओडीएफ नहीं हो सका है, लेकिन इसका असर दिखने लगा है. पुराने नाला की उड़ाही और नये नाला का निर्माण होने पर जलजमाव की समस्या से छुटकारा मिल जायेगा. लोगों का सहयोग अपेक्षित है.
मंजू कुमारी, मुखिया
गांव की अपेक्षा बाजार क्षेत्र में अधिक विकास नजर आ रहा है. अधिकांश सड़कों से गंदगी दूर हुई है. सड़कों पर कचरा डालने की प्रवृति धीरे-धीरे घटी है. पूरी तरह बदलाव के लिए लोगों की मानसिकता में बदलाव की जरुरत है. आवागमन के साधन बढ़े हैं. सवारी गाड़ियों के लिए स्टैंड और बाजार क्षेत्र के आसपास पार्किंग की व्यवस्था होनी चाहिए. शराबबंदी की वजह से माहौल बदला जरूर है, लेकिन लोगों की मानसिकता में और बदलाव की जरूरत है.
बैद्यनाथ सिंह, पंसस
पूरे प्रखंड में विकास की झलक मिलेगी, लेकिन इलाके का प्रमुख बाजार होने से यहां का विकास लोगों की नजर पर चढ़ता है. 1980 के समय कुछ वर्ग मीटर क्षेत्र वाला बाजार अब वर्ग किमी क्षेत्र तक विस्तृत हो चुका है. सड़क, बिजली का विकास हुआ, लेकिन किसानों की समस्या जस की तस है. बंद सरकारी नलकूप को चालू कराने, निजी नलकूपों तक बिजली पहुंचाने की जरूरत है. कृषि उपज की बिक्री के लिए बाजार की व्यवस्था होनी चाहिए. प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों को इस ओर ध्यान देना होगा.
प्रकाश पंडित, ग्रामीण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement