एक साल से संविदा पर बहाल कर्मी कर रहे काम, अधिकांश प्रपत्र पड़ी है पेडिंग
Advertisement
इ-म्युनिसिपल प्रशिक्षण में कर्मियों को दी गयी ट्रेनिंग
एक साल से संविदा पर बहाल कर्मी कर रहे काम, अधिकांश प्रपत्र पड़ी है पेडिंग विभाग ने वेतन नहीं मिलने से कर्मियों को खाने के पड़े लाले दरभंगा : विभाग के निर्देश पर गुरुवार को इ- म्युनिसिपल को लेकर निगम सभागार में एबीएम नालेज बियर लिमिटेड के द्वारा संबंधित कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. इसमें […]
विभाग ने वेतन नहीं मिलने से कर्मियों को खाने के पड़े लाले
दरभंगा : विभाग के निर्देश पर गुरुवार को इ- म्युनिसिपल को लेकर निगम सभागार में एबीएम नालेज बियर लिमिटेड के द्वारा संबंधित कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. इसमें मोड्यूलस के इस्तेमाल की जानकारी दी गयी.
प्रशिक्षण कंपनी के प्रोजेक्ट एनालाइसिस आलोक कंठ प्रोजेक्टर के माध्यम से दिया. बता दें कि नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा ऑन लाइन के माध्यम से आसानी व वेब पोर्टल पर संबंधित कागजातों को अपडेट करने तथा देखने का कार्य सफल होता नहीं दिख रहा है. संबंधित कागजात अपडेट होने से जहां विभाग को तत्क्षण जानकारी मिलने में सुविधा होती, वहीं निगम को भी इसका लाभ होता. काम हो भी रहा है, तो उसकी गति धीमी रहने से परेशानी होने की बात कही जा रही है.
चालू माह में अपलोड के बाद बचे प्रपत्र को अगामी माह में अपलोड रहने की व्यवस्था नहीं रहने से संबंधित कर्मी के साथ-साथ निगम के अधिकारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. अब तक सैकड़ों की संख्या में प्रपत्र अपलोड नहीं हो सके हैं.
जानकारी के अनुसार एक साल में अब तक इन कर्मियों को महज चार माह का वेतन मिल सका है. इससे खाने के लाले पड़ गये हैं. सूत्रों की मानें तो साॅफ्टवेयर में कमी व कर्मियों को वेतन नहीं दिये जाने के कारण कठिनाई हो रही है. निगम में इसे लेकर एक आइटी सुपरवाइजर व तीन आॅपरेटर कुल चार कर्मियों को एजेंसी के माध्यम से तीन साल के लिये रखा गया है, बावजूद आरटीआइ, बिल्डिंग परमिशन, ट्रेड लाइसेंस व प्रोपर्टी टैक्स से संबंधित अधिकांश कागजात पेडिंग बताये जा रहे हैं.
इस संबंध में प्रशिक्षण देने आये श्री कंड ने बताया कि वेतन विभागीय स्तर से दिया जाता है. साॅफ्टवेयर में सुधार हुआ है. इसे लेकर कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. चालू माह में बचे प्रपत्र को अपलोड करने के लिये कुछ परिवर्तन किया गया है. इससे आसानी होगी. प्रशिक्षण में नगर निगम में प्रतिनियुक्त कर्मियों में मणि कुमार, साहिल कुमार, मधेपुरा नगर परिषद से रूपेश कुमार, बेनीपुर नगर परिषद से साजन कुमार, समस्तीपुर नगर परिषद से प्रशांत कुमार, मधुबनी नगर परिषद से संजीव कुमार एवं सहरसा नगर परिषद से शिवेश कुमार ने भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement