हायाघाट : एपीएम थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर दिघरा गांव के निकट करेह नदी किनारे छापेमारी कर 20 लीटर देशी शराब बरामद के साथ एक करोबारी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष दिलीप कुमार पाठक ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस दिघरा गांव के नदी किनारे छापेमारी की. नदी के बीच बने टापू पर शराब बना रहे लोग पुलिस को देखकर भागने लगे.
इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया. वहीं वहां से करीब 20 लीटर तैयार देशी शराब, शराब बनाने का उपकरण व भारी मात्रा में कच्चा माल जब्त किया गया. साथ ही पुलिस ने शराब बनाने वाली दो भठ्ठी व सैकड़ों लीटर कच्चा शराब नष्ट कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मनोरथा निवासी अरविंद सहनी के रूप में हुई है.