14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाइप बिछाने को सड़क तोड़ कर अब नहीं छोड़ेगा विभाग

निर्देश. काम पूरा होने पर सड़क को बनाना होगा पहले जैसा दरभंगा : सिवरेज, ड्रेनेज एवं जलापूर्ति योजना को ले नगर की सड़कों को अब पूर्व की भांति तोड़ कर विभाग या संबंधित एजेंसी नहीं छोड़ सकेगा. उक्त स्थल से आगे काम शुरू करने से पहले तोड़ी गयी सड़क को पूर्व की भांति बनाना होगा. […]

निर्देश. काम पूरा होने पर सड़क को बनाना होगा पहले जैसा

दरभंगा : सिवरेज, ड्रेनेज एवं जलापूर्ति योजना को ले नगर की सड़कों को अब पूर्व की भांति तोड़ कर विभाग या संबंधित एजेंसी नहीं छोड़ सकेगा. उक्त स्थल से आगे काम शुरू करने से पहले तोड़ी गयी सड़क को पूर्व की भांति बनाना होगा. सड़क तोड़ने से पहले तथा कार्य समाप्त होने के बाद स्थल की फोटोग्राफी भी करनी होगी. फोटोग्राफी लेकर अभिलेख में संलग्न करना होगा, ताकि सड़क तोड़े जाने से पहले व कार्य के बाद सही किये गये सड़क की वास्तविक स्थिति की जानकारी मिल सके. नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को इस बावत निर्देश जारी किया है.
विभाग ने इस पर अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित करने की हिदायत अधिकारियों को दी है. बता दें कि पीएचइडी विभाग की ओर से नगर में जलापूर्ति को ले विभिन्न मुहल्लों में पाइप बिछाने का काम चल रहा है. विभाग इसको लेकर सड़कों को लगातार तोड़ रहा है. काम पूरा हो जाने के बाद उसी मलबे से गड्ढे को भर दिया जाता है. इससे लोगों को आवागमन में काफी कठिनाई होती है.
कहीं दो वर्षो से तो कहीं साल भर से सड़क टूटे रहने से आये दिन लोग चोटिल हो रहे हैं. सड़क निर्माण में किये गये लाखों रुपये खर्च पर पानी फिर गया सो अलग. विभाग की इस ओर नजर खुलने के बाद तोड़ी जाने वाली सड़कों की समस्या से नगर के लोगों को निजात मिल सकेगी.
दर्जनों सड़कों को क्षतिग्रस्त कर ज्यों का त्यों छोड़ा: दरभंगा. नगर में पेयजल आपूर्ति को ले पाइप बिछाने के लिए पीएचइडी ने निगम से 40 करोड़ रूपया लेकर वर्ष 2006 में कलकत्ता की एजेंसी किर्लोस्कर ब्रदर्स को काम सौंपा था. एजेंसी ने नगर के दर्जनों सड़कों को पाइप बिछाने के लिये खोद कर ज्यों का तोड़ छोड़ दिया. हसनचौक, मोहल्ला भगवानदास, रहमगंज, बंगाली टोला, कमर्शियल चौक, लक्ष्मीसागर आदि दर्जनभर मोहल्ले में सड़क को काटकर बिना मरम्मत किये छोड़ रखा गया है.
इससे आये दिन लोग चोटिल हो रहे हैं. जबकि एकरारनामा में तोड़ी गयी सड़कों को पूर्व की तरह दुरूस्त करना भी शामिल है. बावजूद एजेंसी इस पर अमल नहीं कर रही थी. वहीं पीएचइडी विभाग के अधिकारी भी कुछ नहीं कर रहे थे. स्थानीय स्तर से कई जनप्रतिनिधियों ने यह बात सरकार तक तक पहुंचायी गयी थी.
इसी के मद्देनजर विभाग ने यह निर्देश जारी किया है.
रूट व घरों में कनेक्शन
का काम साथ-साथ
पेयजल आपूर्ति को ले पाइप बिछाने के क्रम में सड़कों को काटा जाता है. फिर घरों में कनेक्शन जोड़ने के दौरान भी सड़क को कर्मी काट देते हैं. सरकार ने नये निर्देश में कहा है कि रूट व घरों में पानी सप्लाइ का काम साथ-साथ करना होगा. इससे सड़क की दोबारा कटिंग नहीं करना होगा. सड़क क्ष्रतिग्रस्त होने से लोगों को होने वाली कठिनाई से बचा जा सकेगा.
इन्हें भेजा गया पत्र
इस निर्णय पर अमल करने को ले नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने डीएम सह जिला शहरी विकास अभिकरण के अध्यक्ष, बिहार राज्य जल पर्षद के प्रबंध निदेशक को निर्देशित किया है. नगर आयुक्त्त, नगर परिषद एवं नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी, जिला शहरी विकास अभिकरण के कार्यपालक अभियंता को भी प्रधान सचिव ने पत्र भेजा है.
एक बार में 250 मीटर से अधिक
नहीं तोड़ सकेंगे सड़क
विभिन्न सरकारी योजनाओं को पूरा करने के लिए संवेदक एक बार में सड़क की ढलाई की कटिंग व खुदाई का काम 250 मीटर तक ही कर सकेगा. कार्य पूरा होने के बाद पहले की तरह सड़क को दुरुस्त करने के बाद ही आगे की कटिंग व खुदाई का काम किया जा सकेगा.
कार्य से पूर्व व बाद में
करनी होगी फोटोग्राफी
संवेदकों के द्वारा पाइप बिछाने को ले दर्जनों जगह सड़क को तोड़कर ज्यों का त्यों छोड़ दिये जाने से आमजन को हो रही दिक्कत का सरकार ने पूरा ख्याल किया है. अब विभाग को कार्य की शुरुआत करने से पहले व कार्य समाप्ति के बाद उक्त स्थल की फोटोग्राफी करनी होगी. खींचे गये फोटो को अभिलेख में सुरक्षित करना होगा. इसका असर यह होगा कि संवेदक झूठ नहीं बोल सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें