सदर : रानीपुर गांव में स्व. गजेंन्द्र राम की विधवा सागर देवी (60) की सोमवार की सुबह सांप के काटने से मौत हो गयी. सागर देवी सुबह अपने घर को नीप कर साफ-सफाई कर रही थी. इसी बीच कोठी के नीचे हाथ डालने पर सांप ने अंगुली में डस लिया. महिला भागते हुए चिल्लाने लगी. परिजन उसे झाड़-फूक के लिये ओझा के पास ले गये.
स्थिति को बिगरते देख सागर देवी को इलाज के लिये डीएमसीएच ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. मुखिया राजकुमार दास ने इसकी सूचना बीडीओ गंगासागर सिंह को दी. उन्होंने अपने प्रतिनिधि को भेजकर मृतका के घर वाले को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक उपलब्ध कराया. इधर, योजनामद में पैसा नहीं होने के कारण पीड़ित परिवार को कबीर अंत्येष्ठी मद का पैसा नहीं दिया जा सका.