19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CUSB and MGCUB Admission: तीन अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में ले सकते हैं एडमिशन, CUET स्कोर होगा आधार

सभी यूनिवर्सिटियों को सीयूइटी स्कोर का एक्सेस नेशनल टेस्टिंग के पोर्टल से दे दिया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी) का रिजल्ट जारी कर दिया है. सीयूइटी स्कोर के आधार पर यूनिवर्सिटी के यूजी पाठ्यक्रम और पसंद के विषय के लिए आवेदन कर सकेंगे.

पटना. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी) का रिजल्ट जारी कर दिया है. सीयूइटी स्कोर के आधार पर यूनिवर्सिटी के यूजी पाठ्यक्रम और पसंद के विषय के लिए आवेदन कर सकेंगे. इस रिजल्ट के माध्यम से दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में एडमिशन ले सकते हैं. cusb में तीन अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में एडमिशन ले सकते हैं. इनमें चार वर्षीय एकीकृत बीए बीएड, चार वर्षीय एकीकृत बीएससी, बीएड और पंचवर्षीय एकीकृत बीए एलएलबी (ऑनर्स) के लिए स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं.

महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के इन कोर्स में ले सकते हैं नामांकन

वहीं, महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी, मोतिहारी में यूजी के तहत बीकॉम, बीटेक इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग व बीजेएमसी में भी एडमिशन ले सकते हैं. रिजल्ट जारी होने के साथ ही कई यूनिवर्सिटियों ने एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू कर दी है. रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद विभिन्न चरणों में उपलब्ध सीटों के लिए काउंसेलिंग के प्रक्रिया चलेगी. सीयूइटी यूजी 2022 में एनटीए स्कोर वाले उम्मीदवार अपनी पसंद के यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. सीयूइटी 2022 के लिए बिहार से 25 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे.

सीयूइटी स्कोर के आधार पर यूनिवर्सिटी जारी करेगा अपना कटऑफ

यूजीसी ने कहा है कि सीयूइटी के लिए कोई सेंट्रलाइज्ड काउंसेलिंग नहीं होगी. एनटीए ने सीयूइटी काउंसेलिंग के लिए कोई प्रावधान नहीं किया है. सीयूइटी स्कोर के आधार पर यूनिवर्सिटी में आवेदन करना होगा. प्रत्येक यूनिवर्सिटी अपने स्वयं के कटऑफ कॉलेज वार और सिलेबस के अनुसार जारी करेगी. यूनिवर्सिटी द्वारा जारी कटऑफ में आने के बाद एडमिशन हो जायेगा. यूनिवर्सिटी अपने स्तर पर लिस्ट तैयार करेगी.

सीयूइटी के जरिये देश की 86 यूनिवर्सिटी में  होंगे एडमिशन

सभी यूनिवर्सिटियों को सीयूइटी स्कोर का एक्सेस नेशनल टेस्टिंग के पोर्टल से दे दिया गया है. इसलिए एनटीए सीयूइटी यूजी 2022 रिजल्ट के साथ न तो कोई मेरिट सूची जारी करेगा और न ही कटऑफ यानी कोई टॉपर नहीं होगा. स्टूडेंट्स सीयूइटी के जरिये देश की 86 यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते हैं. इनमें सेंट्रल यूनिवर्सिटी, डीम्ड यूनिवर्सिटी, प्राइवेट यूनिवर्सिटी और स्टेट यूनिवर्सिटी शामिल हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी के साथ सभी यूनिवर्सिटी अपनी अलग काउंसेलिंग आयोजित करेंगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel