14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: सुल्तानगंज में मगरमच्छ शिकार खोजने गंगा से निकलने लगा बाहर, ग्रामीणों ने भगाया, तैराकी पर रोक

Bihar News: भागलपुर के सुल्तानगंज में गंगा के अंदर घूम रहा मगरमच्छ अब पानी से बाहर निकलने लगा है. शिकार खोजने जब मगरमच्छ बाहर निकला तो उसे ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर मारकर भगाया.

Bihar News: भागलपुर के सुल्तानगंज में मगरमच्छ से फिर एकबार हड़कंप मचा हुआ है. अजगैवीनाथ मंदिर के पास पिछले दिनों एक मगरमच्छ देखा गया तो श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं में हड़कंप मचा था. मगरमच्छ को पकड़ने में वन विभाग असफल रहा था. लेकिन अब मगरमच्छ अपना शिकार खोजने नदी से बाहर निकलने लगा है. बुधवार को मगरमच्छ को बाहर देख ग्रामीणों में अफरातफरी मच गयी. किसी तरह मगरमच्छ को वापस पानी में भगाया गया.

श्रावणी मेला के दौरान दिखा मगरमच्छ

सुल्तानगंज में श्रावणी मेला के दौरान एक मगरमच्छ को घाट के नजदीक देखा गया. श्रद्धालुओं को तब सतर्क कर दिया गया था. लगातार माइकिंग के जरिये सावधान किया जा रहा था. तमाम प्रयास के बाद भी वन विभाग मगरमच्छ को नहीं पकड़ पाया था. अब जब श्रावणी मेला खत्म हो गया है तब श्रद्धालुओं की संख्या घाट पर जरुर घटी है. लेकिन यहां गंगा में रोजाना लोग स्नान करते हैं. उनके लिए मगरमच्छ बड़ा खतरा बना हुआ है.

शिकार खोजने गंगा से निकला बाहर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को मगरमच्छ अपने पुराने जगह से थोड़ी दूर जाकर जहांगीरा गांव के सहनी टोला के नदी से बाहर निकल आया. अचानक ग्रामीणों की नजर जब मरगमच्छ पर पड़ी तो अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने घबराकर मगरमच्छ पर ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि पालतू बत्तखों का शिकार करने मगरमच्छ बाहर निकला था. हालाकि मगरमच्छ के उपर ग्रामीण टूट पड़े तो वापस वह नदी में चला गया. ग्रामीणों को नदी किनारे नहीं जाने की सलाह दी है. लेकिन इलाके में खौफ है.

Also Read: बिहार के सियासी उलटफेर का लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी पर क्या पड़ेगा असर? डिप्टी सीएम मौर्य का जानें दावा
शिकार के बाद टीले पर जाता है वापस, अलर्ट जारी

बता दें कि गंगा में पानी कम होने के साथ ही मंगलवार को भी मगरमच्छ दिखा. वन विभाग ने लोगों को घाट किनारे तैराकी के लिए नहीं जाने का निर्देश दिया है. विभाग का कहना है कि गंगा में पानी घटने से मगरमच्छ अजगैवीनाथ मंदिर के पीछे ही 5 किलोमीटर के दायरे में घूम रहा है. मछलियों का शिकार करने के बाद वह टीले पर चला जाता है. वन विभाग की टीम लगातार निगरानी का दावा भी कर रही है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel