24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: आरा में डबल मर्डर से मचा हड़कंप, भोज के दौरान हत्या, मुजफ्फरपुर में चाचा ने भतीजे को मारी गोली

Crime News: बिहार के आरा में डबल मर्डर की वारदात हुई है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. इधर, मुजफ्फरपुर में चाचा ने भतीजे की गोली मार दी है. इसके बाद इसे गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां इसका इलाज चल रहा है.

Crime News: बिहार के आरा में डबल मर्डर की वारदात हुई है.जानकारी के अनुसार सहार थाना अंतर्गत गोडीहा गांव में एक भंडारा का कार्यक्रम चल रहा था. इस कार्यक्रम में लल्लू प्रसाद यादव खाना खा रहे थे और प्राथमिक जानकारी के अनुसार उनके पड़ोसी जिससे पूर्व के दुश्मनी चल रहे थी, उसके भांजा बृजेश कुमार ने कुछ बाता बाती के बाद दो गोली चला दी. इसमें एक गोली लल्लू प्रसाद यादव के सिर में लग गई तथा दूसरी गोली बगल में खाना खा रहे कृष्णा महतो को लग गई, जिसमें प्राथमिक जानकारी के अनुसार दोनों की मृत्यु हो चुकी है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत पहुंच गई तथा अन्य सीनियर पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ले रहे हैं.

अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

पुलिस टीम अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है तथा पूर्व के विवाद के अतिरिक्त भी अगर कोई घटना का कारण है, तो उसको पता किया जा रहा है. उक्त मामले में स्पष्ट करना है कि बृजेश के द्वारा लल्लू यादव को गोली मारी गई और अभी तक की प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिशोध में लल्लू यादव के चाचा छोटक यादव ने गलतफहमी में अंधेरे में बृजेश को समझ कर कृष्णा महतो के ऊपर गोली चला दी जिससे बाद में इलाज के क्रम में कृष्ण महतो की मृत्यु हो गई. पुलिस अभियुक्तो के खिलाफ छापेमारी कर रही है कुछ लोग गिरफ्तार हैं. अन्य की गिरफ्तारी के लिए टीम छापामारी कर रही है. शहर थाना अंतर्गत हुई दो हत्या के संबंध में पूर्व में दिए जानकारी में कुछ नई जानकारी प्राप्त हुई तथा पुलिस अधीक्षक भोजपुर प्रमोद कुमार के द्वारा घटनास्थल का दौरा कर पूरी घटनाक्रम की जानकारी ली गई तथा ज्ञात हुआ कि बिहारी यादव और जनेश्वर यादव दोनों परिवारों के बीच पूर्व में घास काटने और पिकअप का भाड़ा नहीं देने की विवाद को लेकर विवाद हो चुका है, जिसमें दोनों पक्ष के ऊपर प्राथमीकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई थी.

Also Read: बिहार में कोरोना को लेकर अलर्ट, मरीज मिलने से बढ़ी चिंता, जानिए नए सब- वेरिएंट जेएन. एक के ये लक्षण
तीन अभियुक्त की हुई गिरफ्तारी

इधर, दोनों के बीच दो- तीन महीना से कोई विवाद नहीं था. लेकिन, पुरानी रंजिश को लेकर बिहारी यादव के भांजे बृजेश कुमार ने किसी बात को लेकर एक छोटा भंडारा चल रहा था जिसमें खाने- पीने में छोटी बात को लेकर लल्लू यादव के ऊपर गोली चला दिया, जिससे कि बाद में इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई और इसी के प्रतिशोध में लल्लू यादव के चाचा छोटक यादव के द्वारा मुख्य अभियुक्त बृजेश को पीछा करने के क्रम में घटनास्थल से कुछ दूर पर अंधेरे में गोली चला दी, जिससे कि गलतफहमी में कृष्णा महतो को गोली लग गई और आरा में अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. दोनों घटनाओं के अभियुक्तो का नाम तथा पता का सत्यापन कर लिया गया है. तीन अभियुक्त की गिरफ्तारी हो चुकी है और इस घटना में शामिल अन्य मुख्य अभियुक्त सहित कुछ अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर छापामारी की जा रही है. छापेमारी का नेतृत्व स्वयं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्रवाई कर रहे हैं. जल्द ही अभीयुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.

Also Read: Christmas 2023: बिहार में क्रिसमस की तैयारी में जुटे लोग, चर्च में सज रही गौशाला, जानिए कारण
चाचा ने भतीजे को मारी गोली

मुजफ्फरपुर में मालूमी विवाद में चाचा ने भतीजे को गोली मार दी है. इस घटना में युवक के सीने के पास और पैर में उसे गोली लगी है. इस कारण उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना में रेफर किया गया है. यह पूरी घटना जिले के ,सदर थाना क्षेत्र के भिखनपुरा की है. इस घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई थी. साथ ही पुलिस भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई. परिवार के लोगों से पुलिस ने पूछताछ की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

(आरा से दीनानाथ मिश्र की रिपोर्ट.)

Also Read: बिहार: कटिहार में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, रोज बनते थे 10 पिस्टल, बंगाल- झारखंड में होना था सप्लाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें