24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: रोहतास में लापता युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका, आरा में छत पर खड़ी युवती को बदमाशों ने मारी गोली

Crime News: बिहार में अपराध की घटना सामने आई है. रोहतास में लापता युवक का शव बरामद किया है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं, आरा में छत पर खड़ी युवती को बदमाशों ने गोली मारी है.

Crime News: बिहार के रोहतास में लापता युवक का शव बरामद हुआ है. बताया जाता है कि युवक की हत्या कर उसके शव को पेड़ से लटका दिया गया. इस मामले में हत्या की आशंका जताई गई है. यह घटना दावथ थाना क्षेत्र के पडरिया गांव की है. मृतक की पहचान पडरिया गांव निवासी कमल राम के रूप में की गई है. रविवार को युवक का शव बरामद किया गया है. इस घटना के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है. इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस को घटना की जानकारी दी गई है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

घायल युवती का अस्पताल में इलाज जारी

आरा में बदमाशों ने घर के छत पर खड़ी लड़की को गोली मार दी है. बताया जाता है कि आपसी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया है. बिहिया थाना क्षेत्र के ओसाई गांव में यह वारदात हुई है. आपराधियों के गोली मारने के बाद युवती बुरी तरीके से घायल हो गई. इसके बाद युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसकी पहचान ओसाई गांव निवासी दिनेश यादव की बेटी छठी कुमारी उर्फ अमृता कुमारी के रुप में की गई है. बताया जाता है कि पीड़िता के परिवार का पड़ोसी से विवाद हुआ था. इसके बाद युवती को गोली मारी गई है.

Also Read: बिहार दरोगा बहाली: कैमूर में परीक्षा देने जा रही महिला जवान की मौत, ट्रेन की चपेट में आने से गई जान
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस

युवती को गोली मारने के दौरान वह छत पर खड़ी थी. रविवार को इस घटना को अंजाम दिया गया था. गोली लगने के बाद युवती गिर गई थी. इसके बाद आरोपी मौके पर फरार हो गया. वहीं, गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. घायल युवती का अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Also Read: बिहार: मुजफ्फरपुर में स्कूटी के ऊपर से गुजरी ट्रक, सड़क हादसे में पति- पत्नी की मौत, लोगों की जुटी भीड़
प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या की आशंका

दानापुर में एक युवक गायब हो गया है. इस संबंध में शाहपुर थाना क्षेत्र के हेतनपुर निवासी नित्यानंद सिंह ने थाने में युवती के चाचा, मामा व भाई समेत पांच के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. प्राथमिकी में नित्यानंद सिंह ने बताया है कि 14 दिसंबर से मेरा 18 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार लापता है. उन्होंने आशंका जतायी है कि उसकी हत्या कर शव को गायब कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि मेरा पुत्र पहलेजा की रहने वाली एक युवती से प्यार करता था. 14 दिसंबर को युवती ने फोन कर मेरे पुत्र को बुलाया था. तब से वह लापता है. उन्होंने बताया कि युवती के चाचा व मामा ने मेरे पुत्र को जान मारने की धमकी दी थी. उन्होंने बताया कि पुरानी पानापुर घाट से गंगा नदी से युवती को लोगों ने अचेतावस्था से निकाला था और अकिलपुर पुलिस के हवाले कर दिया था. अकिलपुर पुलिस ने युवती का उपचार करा उसके परिजनों के हवाले कर दिया था. शाहपुर थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि नित्यानंद सिंह ने अपने पुत्र अभिषेक की हत्या कर गायब करने का आरोप लगाते हुए पांच लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. युवक का अभी तक शव बरामद नहीं हुआ है. मामले की छानबीन की जा रही है. शव मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. दानापुर में शाहपुर पुलिस ने बाबूचक मुसहरी के पास से 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया है. शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भेज दिया गया है. मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी है. पुलिस ने सूचना के आधार पर शव को बरामद किया है.

Also Read: बिहार: पुनपुन में खरमास मेला की शुरुआत, शादियों पर लगा ब्रेक, जानिए शहनाई की धुन पर विराम लगने की वजह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें