Coronavirus Bihar Update, Bihar Panchayat Election 2021 Date: पटना हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजय करोल के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद सोमवार की देर रात एम्स, पटना में भर्ती कराया गया. हालांकि मुख्य न्यायाधीश ने कोरोना से बचाव के लिए पिछले दिनों पटना के आइजीआइएमएस में वैक्सीन भी ली थी. इधर बिहार पंचायत चुनाव में इवीएम से कराये जाने को लेकर दायर रिट याचिका पर हाइकोर्ट में मंगलवार को सुनवाई नहीं हो सकी.
यह याचिका न्यायाधीश मोहित शाह की एकलपीठ में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध थी. पिछली सुनवाई पर जस्टिस मोहित शाह की एकलपीठ ने केंद्रीय चुनाव आयोग और राज्य चुनाव आयोग को कहा था कि दोनों पक्ष मिल बैठ कर छह अप्रैल तक इस मामले में उचित निर्णय लें.
कोर्ट ने स्पष्ट कहा था कि अगर दोनों पक्ष इस बीच उचित निर्णय नहीं लेते हैं, तो कोर्ट इस मामले में उचित आदेश पारित करेगा. मिली जानकारी के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग चाह रहा है कि बिहार में पंचायत का चुनाव हर हाल में इवीएम से हो.
Corona in Patna: पटना में कोरोना का कहर, माइक्रो कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ कर 122
बिहार की राजधानी पटना में कोरोना का संक्रमण बढ़ने के साथ ही माइक्रो कंटनेमेंट जोन की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. नयी जानकारी के मुताबिक जिले में माइक्रो कंटेनमेंट जोन की संख्या 103 से बढ़ कर अब 122 हो गयी है. जिले में लगातार नये माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाये जा रहे हैं. इसे उन इलाकों में बनाया जा रहा है जहां से कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं.
फिलहाल इसे छोटे स्तर पर ही बनाया जा रहा है. किसी सड़क को अब तक घेरा नहीं गया है ताकि आम लोगों को परेशानी नहीं हो. हालांकि जिला प्रशासन का कहना है कि अगर केस इसी तेजी से बढ़े और खास इलाके से पॉजिटिव मिलने की दर बढ़ती रही तो फिर से कंटेनमेंट जोन भी बनाये जा सकते हैं.
Posted by; Utpal kant