21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में अचानक बढ़ा कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा, एक्टिव केस 100 के पार, मंत्री लेसी सिंह हुईं पॉजिटिव

तेज धूप, उमस और गर्म हवा के बीच बिहार में कोरोना के मामले अचानक तेजी से बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे के अंदर ही कोरोना के कुल 44 नये मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हो चुके हैं. अकेले पटना में ही पिछले 24 घंटे के अंदर 27 मरीज अस्पतालों में आ गये हैं, जो राज्य में सबसे ज्यादा है.

पटना. तेज धूप, उमस और गर्म हवा के बीच बिहार में कोरोना के मामले अचानक तेजी से बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे के अंदर ही कोरोना के कुल 44 नये मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हो चुके हैं. अकेले पटना में ही पिछले 24 घंटे के अंदर 27 मरीज अस्पतालों में आ गये हैं, जो राज्य में सबसे ज्यादा है.

अचानक बढ़े मरीज

अचानक इतने कोरोना के मरीज मिलने से विभाग भी चिंतित है. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोन जांच और टीकाकरण की संख्या बढ़ाने और कोरोना गाइडलाइन पालन करने का निर्देश दिया है. पटना के सिविल सर्जन ने बताया कि पाटलिपुत्रा, नेहरूनगर, कंकड़बाग, एमआईजी कॉलोनी समेत कई इलाके हैं, जहां कोरोना संक्रमित मरीज ज्यादा मिल रहे हैं.

मंत्री लेसी सिंह भी संक्रमित

कोरोना पीड़ितों में बिहार की मंत्री लेसी सिंह भी शामिल हैं. रविवार को उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है. बताया जाता है कि कोरोना के लक्षण आने पर लेसी सिंह ने एंटीजन टेस्ट कराया था. जांच के बाद मंत्री लेसी सिंह कोरोना संक्रमित पायी गयी. इसके बाद उन्होंने आरटीपीसीआई टेस्ट भी कराया, जिसकी रिपोर्ट भी रविवार को पॉजिटिव आयी है.

स्पीकर के बेटे की शादी में हुई थी शामिल

चौंकानेवाली बात ये है कि कोरोना के लक्षण होने के बावजूद मंत्री लेसी सिंह दो दिन पहले ही बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के बेटे की शादी में शामिल हुई थी. विधानसभा स्पीकर के पुत्र ई‌. कन्हैया भारद्वाज एवं पुत्रवधू डॉ. शिवांगी की शादी में राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत हजारों लोग शामिल हुए थे. शादी के दौरान भाजपा नेता गिरिराज सिंह, अश्विनी चौबे समेत कई मंत्री और विधायक लेसी सिंह के करीब खड़े दिखे थे.

एक्टिव केस 100 के पार

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिहार में कोरोना के एक्टिव केस 100 के पार हो गये हैं. कोरोना के बढ़ते मरीजों को देख स्वास्थ्य विभाग एक्शन में आ गयी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच करने में जुटी हुई है कि आखिर अचानक से इतने मरीज कहां से आ गये. बिहार में कोरोना की रफ्तार बढ़ने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि पिछले चौबीस घंटे के भीतर बिहार में कोरोना के कुल 44 नये मामले सामने आए हैं. पटना में सबसे ज्यादा 27 नये केस मिले हैं.

बाहर से आने वाले लोगों के लिए अब जांच अनिवार्य

कोरोना संक्रमण को लेकर बताया जा रहा है कि सब कुछ सामान्य चल रहा था. कोई मामला भी नहीं बढ़ रहा था, लेकिन इधर एक दो दिनों में नये संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है. पटना के बाद गया में मरीजों की संख्या अधिक है. गया में छह और पश्चिम चंपारण में 4 संक्रमित मिले हैं. पटना में बाहर से आने वाले लोगों के लिए अब जांच को अनिवार्य कर दिया गया है. पटना एयरपोर्ट, पटना जंक्शन और दानापुर स्टेशन पर भी जांच टीम की संख्या बढ़ा दी गयी है. वहीं लोगों को भी लगातार जागरूक करते हुए सावधानी बरतने की अपील की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें