21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Update News: हांगकांग से आये दो यात्री कोरोना पॉजिटिव, राज्य में फिर से बनेगा कंटेनमेंट जोन

Corona Update News पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम दोनों यात्रियों की खोज में जुट गयी है. संबंधित यात्री सीतामढ़ी जिले के रहने वाले हैं. दोनों यात्रियों को ट्रेस किया जा रहा है.

Corona Update News: हांगकांग से मुंबई और फिर पटना एयरपोर्ट पर आये दो यात्रियों की जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि की गयी है. पांच दिन पहले दोनों यात्रियों की एंटीजन और आरटीपीसीआर जांच पटना एयरपोर्ट पर की गयी थी. पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम दोनों यात्रियों की खोज में जुट गयी है. संबंधित यात्री सीतामढ़ी जिले के रहने वाले हैं. दोनों यात्रियों को ट्रेस किया जा रहा है. वहीं सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने बताया कि विदेश से पटना आने वाले अधिकांश यात्रियों की पहचान कर लगी गयी है. अच्छी बात तो यह है कि विदेश से आने वाले एक भी यात्री के जीनोम सिक्वेंसिंग में नया वेरिएंट नहीं मिला है, डेल्टा वायरस की ही पुष्टि हो रही है.

फिर से बनेगा कंटेनमेंट जोन

पटना में कोरोना के केस मिलने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है. अब प्रशासन की ओर से प्रतिदिन कोरोना के केसों की स्टडी शुरू हो चुकी है और इसे नियंत्रित करने के उपायों को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है. एक-दो दिन में अगर और भी कोरोना के केस सामने आये तो फिर नियंत्रण के लिए बनाये गये पुराने सेल फिर से सक्रिय किये जा सकते हैं. और, सभी को उस संबंधित सेल के अनुसार ड्यूटी दी जा सकती है. इसके साथ ही जिस इलाके में कोरोना के कई केस मिलेंगे, वहां कंटेनमेंट जोन भी बनाया जायेगा.

इसके लिए शनिवार को जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन के अधिकारियों की एक बैठक होगी. यह बैठक काफी महत्वपूर्ण होगी और इसमें कोरोना नियंत्रण करने को लेकर कई फैसले लिये जा सकते हैं. जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि कोरोना पर प्रशासन की लगातार नजर है. अगर एक-दो और कोरोना के नये केस मिलेंगे तो बनाये गये पुराने सेल को सक्रिय कर दिया जायेगा और कोविड के प्रोटोकॉल का पालन कराने की व्यवस्था की जायेगी. कोरोना के केसों के हिसाब से कंटेनमेंट जोन भी बनाया जायेगा. कांटेक्ट ट्रेसिंग का कार्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन किया जा रहा है.

Posted by: Radheshyam kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें