34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार में तीन एनएच का निर्माण इस साल होगा पूरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, कोइलवर व भोजपुर को मिलेगा फायदा

हाजीपुर-मुजफ्फरपुर न्यू बाइपास, कोइलवर-भोजपुर और भोजपुर से बक्सर एनएच बन जाने से बिहार के पश्चिमी हिस्से से पटना पहुंचना आसान हो जायेगा.

पटना. राज्य में तीन महत्वपूर्ण एनएच का निर्माण इस साल पूरा होने की संभावना है. इनमें हाजीपुर-मुजफ्फरपुर न्यू बाइपास, कोइलवर-भोजपुर और भोजपुर से बक्सर एनएच शामिल हैं. इन सड़कों के बन जाने से बिहार के पश्चिमी हिस्से से पटना पहुंचना आसान हो जायेगा.

साथ ही हाजीपुर-मुजफ्फरपुर न्यू बाइपास बनने से पटना से दरभंगा, मधुबनी और चंपारण की तरफ आने-जाने वालों को आसानी होगी. उन्हें मुजफ्फरपुर शहर के बाहर से ही निकलने का रास्ता मिल जायेगा और मजफ्फरपुर शहर को भी जाम से राहत मिलेगी.

सूत्रों के अनुसार हाजीपुर-मुजफ्फरपुर न्यू बाइपास का निर्माण करीब 63.17 किमी लंबाई में 2010 में शुरू हुआ. इसकी अनुमानित लागत करीब 671 करोड़ रुपये है. इसमें जमीन अधिग्रहण की समस्या से काम की गति धीमी रही.

इस सड़क परियोजना में अब जमीन अधिग्रहण की समस्या दूर कर ली गयी है. 63.17 किमी लंबाई में से करीब 54 किमी लंबाई में सड़क का निर्माण हो चुका है. अब बचे हुये हिस्से का निर्माण 30 जून 2022 तक पूरा होने की समय- सीमा तय की गयी है.

कोइलवर-भोजपुर और भोजपुर से बक्सर तक फोरलेन एनएच के निर्माण के लिए भी जमीन अधिग्रहण की समस्या दूर हो चुकी है. इन सड़कों का निर्माण दिसंबर 2022 तक पूरा करने की समयसीमा है. दोनों परियोजनाओंं में भी जमीन अधिग्रहण की समस्या से विलंब हुअा है. कोइलवर से भोजपुर तक सड़क का निर्माण 2017 में शुरू हुआ था.

इसकी अनुमानित लागत करीब 1375 करोड़ रुपये है. इसका निर्माण करीब 43.85 किमी लंबाई में से करीब 31.05 किमी लंबाई में हो चुका है. वहीं, भोजपुर से बक्सर तक फोरलेन का काम 2018 में करीब 1195 करोड़ रुपये की लागत से शुरू हुआ. करीब 47.9 किमी लंबाई में से इसका निर्माण करीब 36.19 किमी हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें