पटना. शहर के लोगों को मार्च तक एक नये फ्लाइओवर पर आने-जाने की सुविधा मिलेगी. जीपीओ-आर ब्लॉक फ्लाइओवर पर सरपट वाहन चलेंगे. आर- ब्लॉक फ्लाइओवर से जीपीओ फ्लाइओवर को जोड़ने का काम अंतिम चरण में है.
पुल निर्माण निगम के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि जीपीओ की तरफ से केवल जोड़ने का काम बाकी है. इस काम के लिए छड़ बांधने के साथ सेटरिंग का काम भी लगभग पूरा हो गया है. इसके बाद उस पर ढलाई होगा.
इस माह के अंत तक ढलाई का काम खत्म हो जायेगा. काम पूरा होने पर अलकतरा व रंगाई का काम होगा.
जीपीओ से आर -ब्लॉक के बीच लगभग 800 मीटर फ्लाइओवर तैयार हो रहा है. पुल निर्माण निगम के उप मुख्य अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि मार्च तक फ्लाइओवर तैयार हो जायेगा.
फ्लाइओवर के तैयार होने से एक नया रास्ता मिलने से लोगों को ट्रैफिक समस्या से निजात मिलेगी. विधान सभा, गर्दनीबाग, मीठापुर की तरफ से आनेवाले आर ब्लॉक – जीपीओ फ्लाइओवर से स्टेशन फ्लाइओवर होते हुए गांधी मैदान, कंकड़बाग की तरफ आ-जा सकेंगे.
Posted by Ashish Jha