पटना में सोमवार को दीनदयाल उपाध्याय जयंती को लेकर समारोह का आयोजन किया गया. पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर सीएम नीतीश कुमार राजेन्द्र नगर, रोड नम्बर-3 स्थित पार्क पहुंचे जहां राजकीय समारोह का आयोजन किया गया था. समारोह में स्व० पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर सीएम नीतीश ने पुष्प अर्पित किये और अपनी श्रद्धांजलि दी. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी पहुंचे. उनके साथ महागठबंधन के कई और नेता मौजूद रहे.
पटना में राजकीय समारोह का आयोजन
गौरतलब है कि बिहार में दीन दयाल उपाध्याय की जन्म जयंती को राजकीय समारोह के रूप में मनाया जाता है. वर्ष 2020 में पटना के राजेन्द्र नगर स्थित पार्क में सीएम नीतीश कुमार ने उनकी आदमकद प्रतिमा का अनावरण भी किया था. सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन, भजन-कीर्तन व बिहार गीत का गायन भी इस अवसर पर किया गया. कार्यक्रम के बाद सीएम नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत भी की. उन्होंने कहा कि स्व० पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती को लेकर जो चीज पहले से सरकार की ओर से तय की गयी थी उसमें सबलोग आते हैं. हम सबकी इज्जत करते हैं, सबका सम्मान करते हैं. विकास का काम हम आगे भी करते रहेंगे.
पीएम मोदी ने भी दी श्रद्धांजलि..
बता दें कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ था और वो जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से एक थे. वो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी रहे. उनकी जयंती पर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया है. पीएम मोदी ने उन्हें नमन करते हुए सोशल मीडिया X पर लिखा कि ''मां भारती की सेवा में जीवनपर्यंत समर्पित रहे अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का व्यक्तित्व और कृतित्व देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा. उनकी जन्म-जयंती पर उन्हें मेरा सादर नमन'
कैबिनेट बैठक पहले बुलाने पर बोले सीएम..
बात बिहार की करें तो सोमवार को ही सीएम नीतीश कुमार की कैबिनेट बैठक होने जा रही है. पिछले कुछ महीनों से ये बैठक मंगलवार को हो रही थी लेकिन इस बार सोमवार को ही मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गयी है. उससे ठीक पहले नीतीश कुमार ने रविवार को राबड़ी आवास में तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने कहा कि कैबिनेट की बैठक कल होनी थी लेकिन उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बाहर जाना है इसलिए आज ही कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है और कोई विशेष बात नहीं है.
पत्रकारों के सवाल का सीएम ने दिया जवाब..
इधर पटना के समारोह में शिरकत करने पहुंचे नीतीश कुमार से जब पत्रकारों ने सवाल किया कि क्या आपको एनडीए से लगाव हो रहा है. ये चर्चा हो रही है. तो इसका जवाब देते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कहां क्या चर्चा होती है हम इसपर ध्यान नहीं देते हैं. हम विपक्ष को एकजुट करने में लगे हुए हैं. 'इंडिया' गठबंधन की अगली बैठक की तिथि को लेकर सीएम ने कहा कि कमिटियां बन गई हैं, मीटिंग हो रही है.आगे सबकुछ तय कर लिया जाएगा. हम सुझाव भी उनलोगों को दे रहे हैं. वहीं पटना के खुसरूपुर में दलित महिला के साथ हुयी घटना से जुड़े सवाल पर सीएम ने कहा कि किसी के साथ भी कोई घटना होती हैं तो निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाती है. जो गड़बड़ करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.