बेतिया : सरेह में शौच करने गयी किशोरी से चाकू के नोक पर दो युवकों ने दुष्कर्म का प्रयास किया.अपने मंसूबे में जब युवक सफल नहीं हुए,तो किशोरी के साथ मारपीट की व उसके कपड़े फाड़ दिये.
Advertisement
किशोरी की मां ने मझौलिया थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी
बेतिया : सरेह में शौच करने गयी किशोरी से चाकू के नोक पर दो युवकों ने दुष्कर्म का प्रयास किया.अपने मंसूबे में जब युवक सफल नहीं हुए,तो किशोरी के साथ मारपीट की व उसके कपड़े फाड़ दिये. घटना मझौलिया थाना के सेनुवरिया नयका टोला की बतायी गयी है. इस बावत किशोरी की मां ने मझौलिया […]
घटना मझौलिया थाना के सेनुवरिया नयका टोला की बतायी गयी है. इस बावत किशोरी की मां ने मझौलिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में बबीता देवी, संदीप सहनी, रंजीत सहनी को आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में बताया गया है कि पीड़िता का ससुराल राजाभार है. लेकिन पति के मौत के बाद वह अपने मायके सेनवरिया नयका टोला में रहती है. आरोपी बबीता उसकी 14 वर्षीय पुत्री को शौच के बहाने सरेह में ले गयी. जहां संदीप व रंजीत सहनी पहुंचे.
किशोरी का अपहरण कर एक बरगद के पेड़ के नीचे ले गये व चाकू के नोक पर उससे दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगे.जब किशोरी शोर मचायी,तो उसकी मां व अन्य लोग पहुंचे. लेकिन आरोपी फरार हो गये. मझौलिया थानाध्यक्ष ओपी चौहान ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement