10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी का मुख्य सरगना बाइक के साथ गिरफ्तार

नौतन : तीन जिलों में पुलिस के लिए चुनौती रहे बाइक चोरी गिरोह के शातिर सरगना को नौतन पुलिस ने गिरफ्तार कर ली. बाइक चोरी गिरोह के सरगना की गिरफ्तारी बेतिया-नौतन मुख्य मार्ग में हुई है. उसके पास से पुलिस ने चोरी की होंडा शाइन बाइक को जब्त कर ली है. गिरफ्तार शातिर चोर पूर्वी […]

नौतन : तीन जिलों में पुलिस के लिए चुनौती रहे बाइक चोरी गिरोह के शातिर सरगना को नौतन पुलिस ने गिरफ्तार कर ली. बाइक चोरी गिरोह के सरगना की गिरफ्तारी बेतिया-नौतन मुख्य मार्ग में हुई है. उसके पास से पुलिस ने चोरी की होंडा शाइन बाइक को जब्त कर ली है.

गिरफ्तार शातिर चोर पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर थाना के मिश्रराइन टोला निवासी अनिल सहनी बताया गयी है.
नौतन थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शातिर चोर की गिरफ्तारी की गयी है. उसके पास से चोरी की बाइक होन्डा साइन बाइक जब्त की गयी है. शातिर चोर पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण व गोपालगंज जिले में कई बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. साथ ही जाली नोट कारोबार में भी शामिल रहा है. उस पर तीनों जिलों के विभिन्न थाना में अलग-अलग बाइक चोरी व जाली नोट तस्करी के मामले में प्राथमिकी दर्ज है.
बाइक चोरी
नौतन . स्थानीय थाना क्षेत्र के धुमनगर सोफवा टोला गांव से मंगलवार की रात्रि हलिम मियां की स्पलेन्डर प्लस को अज्ञात चोरों ने उड़ा लिया. इस बावत बाइक मालिक हलिम मियां ने नौतन थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर बाइक बरामदगी की कोशिश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें