Advertisement
कामाख्या एक्स. की बुकिंग शुरू
बेतिया : छावनी आरओबी का शिलान्यास रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा की ओर से 13 मई को किया जायेगा. इसको लेकर समस्तीपुर डिवीजन के डीआरएम आरके जैन बेतिया पहुंचे और जिला मुख्यालय बेतिया के रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान शिलान्यास समारोह का जायजा लिया और इसमें गति लाने का निर्देश दिया. उन्होंने इस […]
बेतिया : छावनी आरओबी का शिलान्यास रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा की ओर से 13 मई को किया जायेगा. इसको लेकर समस्तीपुर डिवीजन के डीआरएम आरके जैन बेतिया पहुंचे और जिला मुख्यालय बेतिया के रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान शिलान्यास समारोह का जायजा लिया और इसमें गति लाने का निर्देश दिया. उन्होंने इस क्रम में बेतिया सांसद डा. संजय जायसवाल, चनपटिया विधायक प्रकाश राय, नौतन विधायक नारायण प्रसाद, भाजपा के जिलाध्यक्ष गंगा प्रसाद पांडेय ने डीआरएम से कार्यक्रम के बारे में पूरी जानकारी ली और सांसद के पहल पर बेतिया से कामाख्या एक्सप्रेस की टिकट की बुकिंग मंगलवार से आरंभ करा दी गयी. वहीं एक अन्य महत्वपूर्ण कार्य आरक्षण सूची लगाने का कार्य भी आज से बेतिया स्टेशन पर शुरू कराया गया.
डीआरएम ने रेलवे पदाधिकारियों और कर्मियों को निर्देश दिया कि ट्रेनों के आवागमन की समय सारणी की सूची को पट्ट पर चिपकाया जाय. प्रतीक्षालय में जीआपी की ओर से किये गये कब्जा को डीआरएम ने शीघ्र खाली करने का आदेश दिया और प्रतीक्षालय के साज-सज्जा को बेहतर करने पर जोर दिया. इसी तरह रिटायरिंग रूम की व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने तथा स्टेशन की अन्य संसाधनों को ठीक करनेको कहा. ज्ञात हो कि रेल राज्य मंत्री के आगमन को लेकर कई रेलवे के वरीय अधिकारी स्टेशन पर कैंप कर व्यवस्थाओं को दुरूस्त करा रहे हैं.
डीआरएम ने किया मंच स्थल पर निरीक्षण : रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा बेतिया स्टेशन पर एक समारोह को संबोधित करेंगे. इसके मद्देनजर मंच का निर्माण शुरू कर दिया गया है.
मंगलवार को यहां पहुंचे समस्तीपुर के डीआरएम आरके जैन ने इस मंच स्थल का निरीक्षण किया और मंच के निर्माण के बाबत पूरी जानकारी पदाधिकारियों और कर्मियों से ली तथा मंच के स्थल की व्यवस्थाओं के बारे में कई आवश्यक निर्देश भी दिये.
डीआरएम ने दिया बानूछापर के जर्जर मार्ग के निर्माण का आश्वासन : चनपटिया विधायक की मांग पर डीआरएम ने स्टेशन से बानूछापर जाने वाली मुख्यमार्ग के निर्माण कराने का आश्वासन दिया. डीआरएम ने कहा कि रेल राज्य मंत्री 13 मई को स्टेशन पर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इस दौरान कई योजनाओं की शुरूआत की जायेगी. मौके पर सीनियर डीएसटी अभिषेक कुमार, महबूब आलम, एएसटी अरूण कुमार वर्मा, बेतिया स्टेशन अधीक्षक विजय कुमार श्रीवास्तव, विनय कुमार सिंह समेत रेलवे के अन्य कई अधिकारी व पुलिस जवान मौजूद रहे.
दुल्हन की तरह सजाया जा रहा बेतिया स्टेशन : पश्चिमी चंपारण के जिला मुख्यालय के स्टेशन को रेल राज्य मंत्री के आगमन के मद्देनजर दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. इस क्रम में पूरे स्टेशन की साफ-सफाई पर विशेष बल दिया जा रहा है. साथ ही पूरे स्टेशन परिसर को रंग-रोगन से सजाने और सवांरने का कार्य भी युद्ध स्तर पर जारी है. इसका मुआयना यहां पहुंचे डीआरएम आरके जैन ने लिया और कई तरह के निर्देश भी दिये.
स्टेशन के मकान, रेलवे के प्रतीक्षालय, टिकट बुकिंग काउंटर, रिटायरिंग रूम, पार्सल घर, एक नंबर और दो नंबर प्लेटफार्म के शेड को भी पेंट किया जा रहा है. साथ ही रेलवे स्टेशन पर स्थित यात्रियों की कुर्सियों के अलावा वीआईपी पुरूष और महिला प्रतीक्षालयों की व्यवस्था भी दुरूस्त की जा रही है. गर्मी के मद्देनजर स्टेशन पर पेयजल की सुविधाओं को भी बेहतर करने का प्रयास जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement