दुर्घटना. शादी के लिए बोलेरो का पैसा देने जाते समय दो बाइकों में हुई टक्कर
Advertisement
एक की मौत, भाई समेत दो जख्मी
दुर्घटना. शादी के लिए बोलेरो का पैसा देने जाते समय दो बाइकों में हुई टक्कर बेतिया/योगापट्टी : शनिचरी थाना के समीप राइस मिल के पास गुरुवार की रात्रि दो बाइकों की आमने-सामने की भिंड़त हो गयी. इस दौरान एक युवक की मौत इलाज के दौरान एमजेके अस्पताल में हो गयी. दो लोग घायल हो गये. […]
बेतिया/योगापट्टी : शनिचरी थाना के समीप राइस मिल के पास गुरुवार की रात्रि दो बाइकों की आमने-सामने की भिंड़त हो गयी. इस दौरान एक युवक की मौत इलाज के दौरान एमजेके अस्पताल में हो गयी. दो लोग घायल हो गये. मृतक लौरिया थाना के पड्डी निवासी महेन्द्र पटेल का 18 वर्षीय पुत्र उमाशंकर पटेल बताया गया है. वहीं मृतक का भाई धामू भी घायल हो गया. दूसरी बाइक सवार लौरिया के गोबरौरा निवासी रामेश्वर साह उर्फ उमेश गंभीर रूप से घायल है. रामेश्वर साह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
जानकारी के अनुसार उमाशंकर पटेल की शादी सात मई को होने वाली थी. उमाशंकर पटेल अपने भाई के साथ शनिचरी नया टोला में शादी के तय हुए बोलेरो का पैसा देने आया था. इस दौरान लौरिया की ओर से आ रही बाइक सवार ने उसे ठोकर मार दी. इससे दोनों भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जानकारी मिलते ही शनिचरी थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने सभी घायलों को जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल बेतिया में भर्ती कराया. जहां उमाशंकर की मौत हो गयी.
बताया जाता है कि शनिचरी राइस मिल के समीप दो बाइक आपने-सामने भिड गयी. दोनों बाइकों की भिंडत के बाद बहुत तेज आवाज हुआ. आसपास के लोगों ने समझा की बम ब्लास्ट हुआ है. ग्रामीण जब घटनास्थल के समीप पहुंचे तो देखा कि हीरो स्पेलेंडर बाइक संख्या-बीआर-22 आर-1577 व हीरो आई स्मार्ट बीआर-22-1992 दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थीं.
एक झटके में खत्म हो गयी बेटे की शादी की खुशियां,लौरिया. पड़री गांव की जिन गलियों में कल तक मंगलगीत गूंज रहे थे, वहां आज चीख-पुकार मची है. कल तक शादी की तैयारी में जुटे परिजन आज बेटे की मौत पर बिलखते नजर आ रहे थे. उमाशंकर की मौत ने एक तरफ जहां उसके परिवार के शादी की सारी खुशियां एक झटके में तोड़ दी. वहीं नवलपुर थाना क्षेत्र के खैरटिया गांव में हाथों में मेहंदी लगा दुल्हन बन ससुराल आने का सपना संजोये बैठी दुल्हन की अरमान भी चकनाचूर हो गये. दोनों घरों में अब कारुणिक क्रंदन मचा है.
बेटे की मौत पर मां और पिता के अलावा भाई-बहन बिलख रहे हैं. उनका कहना था कि बेटे की शादी की जगह उसकी अर्थी देखनी होगी, उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था. वहीं दुल्हन के घर वाले भी सदमें से उबर नहीं पा रहे हैं. शादी से पहले ही इस घटना के मद्देनजर उनकी सारी तैयारियां धरी की धरी रह गयी हैं. जबकि वे दो दिनों बाद होने वाली शादी के लिए बारात और शादी की सभी तरह की तैयारी पूरी कर चुके थे. वर पक्ष के गांव में मातमी सन्नाटा की स्थिति बन आयी है.
उमाशंकर पटेल की मौत से उनको जबदस्त सदमा पहुंचा है. एक झटके में ही उनके बेटे की शादी की खुशियां खत्म हो गयी और भारी उत्साह और जोर-शोर से प्रारंभ बारात की तैयारी पर विराम लग गया. पूरा गांव सदमे में है. दोनों गांव के लोग पीड़ितों को सांत्वना देने में जुटे हैं.
बरात से रामनगर घर लौट लौटते समय संतुलन खोने से हुई दुर्घटना : लौरिया.
थाना क्षेत्र के सिसवनिया पंचायत के गोनौली जाने वाली सड़क में स्थित खनुआ नाला पुल पर संतुलन खो देने से एक बाइक पर सवार तीन युवक बाइक सहित नीचे गिर गये. इससे एक बाइक सवार की मौत हो गयी. जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. तीनों बारात से अपने घर रामनगर लौट रहे थे. इन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए डाक्टरों ने बेतिया रेफर कर दिया. रामनगर से गोनौली मुन्ना साह के यहां गुरुवार को बारात आयी थी.
बरात में शामिल होकर तीन बाराती लाल रंग के पल्सर बाइक संख्या बीआर22 टी 7592 पर सवार होकर रामनगर वापस जाने लगे. जैसे ही बाइक खनुआ नाला पुल पर पहुंची. संतुलन खो देने के कारण बाइक नाला में गिर गयी.
इस दौरान रामनगर के मोहन साह के 25 वर्षीय पुत्र रंजीत गुप्ता की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि उस पर सवार रामनगर के म. इसहाक के पुत्र 24 वर्षीय आरीफ अंसारी व स्वर्गीय म. अब्बास के 26 वर्षीय पुत्र समशेद आलम गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेजा. जबकि दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
मुख्य बातें
दूल्हे की मौत पर टूटे दुल्हन के भी अरमान
दो दिनों बाद जानी थी उमाशंकर की बरात, तैयारी में जुटे थे घरवाले
वर व कन्या पक्ष के यहां मंगलगीत की जगह मचा कारुणिक क्रंदन
दुर्घटना के विरोध में एनएच जाम कर किया प्रदर्शन
खनुआ नाला पुल पर हुई दुर्घटना के विरोध में पुल निर्माण संघर्ष समिति के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध जताया है़ उन्होंने एनएच 28 बी को ढढवा विद्यालय के समीप जाम कर दिये और सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन भी किया. सूचना पर पहुंचे बीडीओ चंदन प्रसाद, थानाध्यक्ष अरुण कुमार तथा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष कन्हैया कुशवाहा ने पहल कर जाम को खत्म कराया और उक्त जर्जर पुल का निरीक्षण भी किया. संघर्ष समिति के संरक्षक शशि कुशवाहा ने बताया कि 30 जनवरी को इस जर्जर पुल बनवाने के लिए प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना दिया गया. लेकिन पुल निर्माण की दिशा में आज तक कोई पहल नहीं हो सकी. आंदोलनकारियों का कहना था कि यदि पुल बन गया रहता तो यह घटना नहीं हुई रहती. आंदोलनकारियों में रौशन कुशवाहा, सब्बीर अहमद, रफी अहमद, अंजार अहमद, अभिषेक मल्ल,म. जब्दु, म. सोनू, सरमान मियां, शौकत मियां, मुन्ना मियां, म. मंसूर, सलमान आलम सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे.
दर्जनों दुर्घटनाओं का गवाह बन चुका है क्षतिग्रस्त पुल
लौरिया व नरकटियागंज विधानसभाओं को जोड़ने वाले इस जर्जर पुल पर अब तक दर्जनों दुर्घटनाएं हो चुकी है. वैसे तो इस पुल से सर्वाधिक गोनौली पंचायत ही प्रभावित है. लेकिन सिसवा वसंतपुर, धर्माक्ता तक जाने के रास्ते में दर्जनों गांव आते हैं. इस पुल निर्माण की मांग को लेकर दर्जनों गांव के लोगों ने पुल निर्माण संघर्ष समिति बनाकर प्रखंड कार्यालय पर एक दिनी धरना भी दिया. समिति के नेता शशि कुशवाहा ने इस संबंध में प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा था. लेकिन आज तक पुल निर्माण की दिशा में कोई सार्थक पहल नहीं हो सकी और यहां दुर्घटनाएं जारी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement