30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं बेतिया में आइएसआइएस माड्यूल तो नहीं !

दहशत . देश के बड़े शहरों की जगह अब गांवों में भी आतंकी संगठन आइएसआइएस से प्रभावित हो रहे हैं युवक देश के बड़े व सीमावर्ती शहरों में आइएसआइएस से प्रभावित होकर युवक आतंकी बन रहे हैं ़और वे देशद्रोह काम भी कर रहे हैं. आइएसआइएस ने अपना पांव छोटे शहरों व गांवों पर भी […]

दहशत . देश के बड़े शहरों की जगह अब गांवों में भी आतंकी संगठन आइएसआइएस से प्रभावित हो रहे हैं युवक

देश के बड़े व सीमावर्ती शहरों में आइएसआइएस से प्रभावित होकर युवक आतंकी बन रहे हैं ़और वे देशद्रोह काम भी कर रहे हैं. आइएसआइएस ने अपना पांव छोटे शहरों व गांवों पर भी केंद्रित िकया है़ उसका माड्यूल पश्चिम चंपारण जिले में साठी थाना क्षेत्र के बेलवा गांव तक पहुंच गया है.
बेतिया : देश के बड़े शहरों की जगह अब गांव भी आइएसआइएस से प्रभावित होने लगे हैं. छोटे से गांव के भी युवा दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठन आइएसआइएस से जुड़ रहे हैं. इन युवकों को आइएसआइएस अपने धार्मिक उन्माद को भड़का कर व धर्म पर खतरा बता कर आकर्षित करने लगा है.
धर्म व इस्लाम की रक्षा को लेकर साठी थाना के बेलवा गांव का सीधा-साधा 27 वर्षीय इहतेसामुल हक आतंकी बन देशद्रोही गतिविधियों में शामिल हो गया. आइएसआइएस के नये प्यादे इहतेसामुल के गिरफ्तारी के बाद बेतिया पुलिस भी सख्ते में है. जिसे आतंकी को आइएसआइएस ने किसी नरकटियागंज रेलवे जंकशन उड़ाने की घटना को अंजाम देने के लिए तैनात किया था. पूछताछ के क्रम में उसने कई चौंकाने वाले तथ्यों की भी जानकारी दी है. जिससे एटीएस और बेतिया पुलिस के कान खड़े हो गये है.
आइएसआइएस माड्यूल होने के शक के आधार पर इनकी गिरफ्तारी की गयी है. एसपी विनय कुमार की मानें, तो केवल उन्होंने इतना भर बताया कि इहतेसामुल को एटीएस की सूचना पर आतंकी गतिविधि में संलिप्त होने के मामले में गिरफ्तार किया गया है.
सर्विलांस के आधार पर पकड़ाया एहतेसामुल : पुलिस की मानें तो एहतेसामुल को सर्विलांस के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. विगत दिनों हापुड़ और लखीमपुर खीरी में बम विस्फोट की हुई घटना के बाद संदिग्ध लोगो को पकड़ने के लिए यूपी एटीएस ने कई लोगों के नंबर को सर्विलांस पर रखा था. इसी में एक नाम एहेतेसामुल का आया. यूपी एटीएस ने आकर पहले तो गांव में रेकी की. स्थिति स्पष्ट होने एवं पुख्ता प्रमाण मिलने के बाद एटीएस की टीम ने बेतिया एसपी से संपर्क साधा और गुरुवार की तड़के उसे गांव से हीं गिरफ्तार कर लिया गया.
मदरसा शिक्षक का पुत्र आतंकी लोगों को विश्वास नहीं : यूपी एटीएस के साथ बेतिया पुलिस के बेलवा गांव में पहुंचने पर लोगों को सहज हीं अनुमान नहीं हुआ कि गांव में इतनी पुलिस आखिरकार क्यों आयी है? लेकिन जब एटीएस ने एहतेसामुल को गिरफ्तार करके वापस हुई,तो ग्रामीणों को विश्वास तक नहीं हुआ. ग्रामीणों को सहसा विश्वास हीं
नहीं हुआ कि मदरसा में पढ़ाने वाले शिक्षक का सीधा-सदा दिखने वाला पुत्र आतंकी संगठन में शामिल हो गया है. ग्रामीण सूत्रों की मानें तो एहतेसामुल गांव में बहुत कम हीं दिखता था. वह कभी गांव में भी आता था,तो ज्यादा लोगों से उसका मेल-जोल नहीं रहता था. वह घर से अगर निकलता था, तो कहीं बाहर जाने के लिए ही निकलता था.
छह भाई व तीन बहनों में एहतेसामुल पांचवीं संतान: खतरनाक आतंकी संगठन आइएसआइएस का गुर्गा इहतेसामुल हक छह भाई व तीन बहन है. वह अपने मां-बाप का पांचवा संतान है. जबकि भाई में उसकी नंबर तीन है.
इहतेसामुल की शिक्षा-दीक्षा पूर्वी चंपारण के रामगढ़वा थाना के खैरवा मदरसा में हुई है. उसने मदरसा से हीं सबसे उच्च डिग्री हीप ली है. उसके बाद वह ओमान कमाने चला गया. ओमान से आने के बाद उसकी शादी गांव में हीं शेख रौनक की पुत्री शकीेल से हुई. शादी के बाद से वह घर पर हीं रहने लगा.
मां ने कहा, बेटा आतंकी नहीं
मदरसा शिक्षक महम्मद अलाउद्दीन की पत्नी सलमुन नेशा का कहना है कि इहतेसामुल हक आतंकी नहीं है. एक साजिश के तहत उसके बेटे को यूपी एटीएस व पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है. वह विदेश में नौकरी करता था. लेकिन घर पर परिवार के साथ रहे , इसके लिए उसने नौकरी छोड़ दी. वह घर पर रहने लगा. घर पर रहने के बाद वह खेती-किसानी करने लगा. मगर आतंकी बता उसके बेटे को गिरफ्तार की है. उसका बेटा निर्दोष है व उसके साथ अन्याय हो रहा है़
40 दिन के लिए जमात में गया था इहतेसामुल
इहतेसामुल की मां सलमुन नेशा बताया कि उनका बेटा जमाती हो गया था. वह जमात में आता-जाता रहता था. वह हाल के दिनों में 40 दिन के लिए जमात में बाहर गया था. दो दिन पूर्व ही घर वापस लौटा था. लेकिन जमात में कहां गया था? इस संबंध में परिजन बताने से बचते रहे.
दो साल पूर्व गया था ओमान
यूपी एटीएस एवं बेतिया पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार एहतेसामुल दो सालपूर्व खाड़ी देश ओमान गया था. वहां से वह पिछले साल ही वापस आया है. माना जा रहा है कि ओमान में रहते हुए ही वह आइएसआइएस के संपर्क में आया. एटीएस व पुलिस की पूछताछ में आतंकी इहतेसामुल ने दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकियों में से एक पाकिस्तानी आतंकी मसूद अजहर काफी प्रभावित था. उसका यू-ट्यूब पर दिये गये वक्तव्यों को काफी सुनता है. आतंकी मसूद अजहर के भाषणों से प्रेरित होकर उसने आतंकी संगठनों से संपर्क साधा और आइएसआइएस से जुड़ गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें