बेतिया : घर छोड़ने का दबाव बनाने को लेकर ससुराल वालों ने केरोसिन छिड़कर विवाहिता व उसकी बेटी को जलाने का प्रयास किया. इस दौरान विवाहिता की बेटी का पैर झुलस गया. जबकि वह बाल-बाल बच गयी.
Advertisement
केरोसिन छिड़क मां-बेटी को जलाने का प्रयास
बेतिया : घर छोड़ने का दबाव बनाने को लेकर ससुराल वालों ने केरोसिन छिड़कर विवाहिता व उसकी बेटी को जलाने का प्रयास किया. इस दौरान विवाहिता की बेटी का पैर झुलस गया. जबकि वह बाल-बाल बच गयी. घटना को तब अंजाम दिया गया, जब विवाहिता अपनी बेटी के साथ घर में बैठी हुई थी ़ […]
घटना को तब अंजाम दिया गया, जब विवाहिता अपनी बेटी के साथ घर में बैठी हुई थी ़ उसी वक्त उसका पति मोहम्मद कलीम टेंपो चलाने बेतिया चला गया था. इस बारे में साइना खातून ने बैरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में उसने ससुर अकबर अली, सास जैरून नेशा, ननद मरियम खातून, खुशबू खातून को आरोपी बनाया है. अपनी प्राथमिकी में साइना ने बताया है कि वह अपनी 16 वर्षीय बहन रजिया व 9 वर्षीय पुत्री नाजिया प्रवीण के साथ रहती है.
पति मोहम्मद कलीम टेंपो चलाते हैं. उधर ससुराल वाले बराबर घर छोड़कर चले जाने की बात कहते हैं. इसी बीच पति टेंपो चलने के लिए बेतिया चले गये थे़ वह अपने बेटी नाजिया के साथ घर में थी. इसी बीच सभी आरोपित केरोसिन लेकर आये. पहले घर छोड़कर जाने की बात कही.
जब पीड़िता घर छोड़कर जाने से इंकार कर दी,तो आरोपियों ने किरोसिन छिड़कर आग लगा दी. साइना व उसकी पुत्री नाजिया किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी. इस दौरान नाजिया का पैर झुलस गया. बैरिया थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
खास बातें
थाना त्रेत्र के भितहां मोतिटोला में ससुरालवालों ने दिया घटना को अंजाम
बच्ची का पैर झुलसा, बाल-बाल बची विवाहिता
विवाहिता को घर छोड़ने का दबाव बनाने के लिए ससुरालवालों ने
दिया घटना को अंजाम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement