चंपारण शताब्दी सत्याग्रह . साठी पहुंची योग समिति की पदयात्रा
Advertisement
गांधीजी का सपना साकार करना पदयात्रा का उद्देश्य
चंपारण शताब्दी सत्याग्रह . साठी पहुंची योग समिति की पदयात्रा नुक्कड़ सभा आयोजित साठी : चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष पर भारत स्वाभिमान पतंजलि योग पीठ समिति की ओर से निकली पदयात्रा बुधवार को साठी पहुंची. पदयात्रा के दौरान समिति सदस्य भारत स्वाभिमान समिति के केंद्रीय प्रभारी अजीत गुप्ता के नेतृत्व में साठी गांव में एक […]
नुक्कड़ सभा आयोजित
साठी : चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष पर भारत स्वाभिमान पतंजलि योग पीठ समिति की ओर से निकली पदयात्रा बुधवार को साठी पहुंची. पदयात्रा के दौरान समिति सदस्य भारत स्वाभिमान समिति के केंद्रीय प्रभारी अजीत गुप्ता के नेतृत्व में साठी गांव में एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. नुक्कड़ सभा का मुख्य उद्देश्य गांधी जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचान, स्वदेशी अपनाने व स्वावलंबी भारत का निर्माण करने से है. पदयात्रा दल के प्रभारी श्री गुप्ता ने बताया कि यह पद यात्रा सोमवार को हजारी मल धर्मशाला बेतिया से शुरू होकर कुमार बाग, बृंदावन, चनपटिया, साठी, नरकटियागंज होते हुए भितहरवा गांधी आश्रम तक जायेगी.
पद यात्रा के दौरान नुक्कड़ – नाटक के जरिये लोगों में स्वदेशी व संस्कृति के प्रति जागरूकता पैदा करना है, जिससे गांधी जी का सपना साकार हो सके. वहीं साठी गांव निवासी व भारत स्वाभिमान समिति के सदस्य सर्वेश कुमार वर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हम बापू के बताये मार्ग पर चलते हैं तो वही बापु की सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
नुक्कड़ नाटक के बाद भारत स्वाभिमान समिति द्वारा चांद बरवा के स्वतंत्रता सेनानी रहे शेख गुलाब के परपौत्र असफाक अहमद और वैश अहमद को माला पहनाकर सम्मानित किया गया. पदयात्रा में मुजफरपुर, सहरसा, प. चंपारण के प्रभारी किसान सेवा समिति के महिला प्रभारी सहित सैकड़ों पदयात्री शामिल रहे .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement