7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति व ससुर ने विवाहिता की हत्या कर शव को जला डाला

घटना : एक नरकटियागंज : शिकारपुर थाना के दुर्गवलिया गांव में विवाहिता की हत्या के बाद शव के गायब होने के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले में गिरफ्तार विवाहिता के पति सुरेंद्र यादव, ससुर बहादूर यादव एवं ने पुलिस के समक्ष पूछताछ के दौरान हत्या कर शव को जला देने कर […]

घटना : एक
नरकटियागंज : शिकारपुर थाना के दुर्गवलिया गांव में विवाहिता की हत्या के बाद शव के गायब होने के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है.
इस मामले में गिरफ्तार विवाहिता के पति सुरेंद्र यादव, ससुर बहादूर यादव एवं ने पुलिस के समक्ष पूछताछ के दौरान हत्या कर शव को जला देने कर बात स्वीकारा है. हालांकि इस मामले में पुलिस उक्त आरोपियों से लगातार शव के बारे में पूछती रही. लेकिन इन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. लेकिन उक्त आरोपित पुलिस के पूछताछ के दौरान बहुत देर तक नहीं टिके.
शिकारपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि इन लोगों ने बताया है कि मारपीट के दौरान विवाहिता की मौत हो गई. उसके बाद इन लोगों ने लाश को नदी के किनारे ले जाकर उसे जला दिया. वहीं उसकी एक वर्षीय बच्ची को भी हत्या की नीयत से चिमनी के पास फेंक दिया. ताकि उसके घर वालों को यह कहा जा सके कि विवाहिता अपनी बच्ची को लेकर फरार हो गयी है. लेकिन उनके मंसूबे पर उस समय पानी फिर गया जब बच्ची को फेंकते हुए एक व्यक्ति ने देख लिया. उसने बच्ची को उठाया तो वह बेहोश थी.
उसे अपने घर ले जाकर इसकी इसकी सूचना विवाहिता के पिता को दिया. बता दें कि रंजू देवी की हत्या बुधवार की रात उसके पति ने परिवार वालों के साथ मिलकर करने के बाद उसके शव को गायब कर दिया था.
इस मामले में सिकटा पुरैनिया गांव निवासी विवाहिता के पिता शेषनाथ यादव ने शिकारपुर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराया है. इसमें बताया है कि उसकी पुत्री रंजू देवी की शादी चार वर्ष पूर्व दुर्गवलिया गांव निवासी सुरेंद्र यादव के साथ हुआ था.
शादी के बाद उसे दो बच्ची भी है. घटना के समय एक बच्ची अपने नाना के घर पर थी. प्राथमिकी में उसने यह भी बताया है कि शादी के बाद से इसका पति एवं ससुराल वाले दहेज में एक लाख रुपया एवं बाइक की मांग कर रहे थे. जब इसकी लड़की ने दहेज में पैसा एवं बाइक देने में असमर्थता जतायी तो उसे तरह तरह से प्रताड़ित किया जाने लगा. गुरुवार की सुबह उसे गांव के लोगों के द्वारा सूचना दिया गया कि उसकी लड़की कि हत्या कर दिया गया है. सूचना पर जब वह दुर्गवलिया गांव पहुंचा तो उसकी पुत्री गायब थी. तथा घर के सभी सदस्य फरार थे. ग्रामीणों ने उसको विवाहिता के एक वर्षीय बच्ची को उसे सौंप दिया. तथा बताया कि चिमनी के पास वह बेसूध अवस्था में पड़ी थी.
उसने इसकी सूचना शिकारपुर पुलिस को दिया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विवाहिता के पति सुरेंद्र यादव, श्वसुर बहादुर यादव एवं सास लालमुनि देवी को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तीनों को जेल भेज दिया गया है.
घटना : दो
बेतिया. कार खरीदने के नाम पर पांच लाख दहेज की खातिर ससुराल वालों ने विवाहिता को घर से निकाल दिया है. मामला मनुआपुल थाना के पतरखा की बतायी गयी है.
इस बाबत विवाहिता किरण देवी ने मनुआपुल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मनुआपुल थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि विवाहिता के आवेदन पर उसके पति दिनेश कुमार मिश्र, सास शैल देवी, ससुर मदन मिश्र, जेठ मिथलेश मिश्र, गोतनी रीना देवी, देवर रवि कुमार मिश्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की गयी है.
प्राथमिकी में किरण ने बताया है कि उसका मायका पूर्वी चंपारण जिले के पहाड़पुर थाना के रायकररिया है. उसकी शादी पतरखा निवासी मदन मिश्र के पुत्र दिनेश मिश्र से 6 मई 2011 को हुई थी. शादी के बाद से ससुराल वाले पांच लाख रुपया कार खरीदने की बात कह मांग रहे थे. इसके लिए ससुराल वाले विवाहिता को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे. इधर दहेज की राशि मायके से नहीं लाने पर ससुराल वालों ने किरण को मारपीट कर घर से निकाल दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें